केरल के त्रिशूर से SFI की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि
SFI के गुंडे ABVP के कार्यकर्ता को बुरी तरह पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि ABVP कार्यकर्ताओं ने श्री केरला वर्मा कॉलेज में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रोपेगेंडा को ध्वस्त करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम से बौखलाए वामपंथी गुंडों ने इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।
ABVP karyakarta was brutally attacked by SFI goons in Varma College in Kerala for clarifying the myths surrounding the Citizenship Amendment Act and explaining the details to the students. So much for sermonising about ‘peaceful’ protests! @KeralaABVP pic.twitter.com/6eiAfVVFc1
— ABVP (@ABVPVoice) December 18, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज में एबीवीपी के छात्रों द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान पहले एसएफआई के गुंडों ने उन्हें (ABVP के कार्यकर्ताओं को) उनकी क्लास से खींचकर बाहर निकाला और बाद में उनकी पिटाई की। इस बीच शिक्षकों के एक समूह ने बीच-बचाव करके किसी तरह छात्रों की जान बचाई। पूरे वाकये में अक्षय, अरोमल और राहुल नाम के तीन छात्र घायल हुए हैं। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नागरिकता कानून के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एबीवीपी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। लेकिन एसएफआई इसके विरोध में था और उसने कार्यक्रम का आयोजन करने पर ABVP को धमकाया भी था कि वे इन सबसे दूर रहे। हालाँकि, जब इस धमकी के बाद भी कार्यक्रम आयोजित हुआ तो एसएफआई वालों ने कैंपस सेमिनार के मुख्य अतिथि टीआर रमेश को ही नहीं आने दिया, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद एसएफआई के कार्यकर्ताओं को कॉलेज परिसर से हटा दिया गया।
दोनों समूहों के बीच इसी गहमागहमी में में धीरे-धीरे टकराव बढ़ गया और फिर हिंसक झड़प का वीडियो सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एबीवीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उनका दावा है कि वे केवल नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैली अफवाहों को दूर करने और स्टूडेंट्स को इसके बारे में समझाने गए थे, लेकिन एसएफआइ के गुंडों ने उनके साथ मारपीट की।
यहाँ आकर ‘आज़ादी’ ले सकते हैं वामपंथी: CAA के समर्थन में DU के छात्रों का नारा- कसाब को दे दी आज़ादी
11 पॉइंट्स में समझिए सच्चाई: CAA के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने के लिए फैलाए जा रहे ये सारे झूठ
‘जंग की मशाल उठाकर करो प्रदर्शन’ – AMU में भड़काऊ स्पीच देने पर डॉ कफील खान हिरासत में
बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय को मजहबी भीड़ ने घेर रखा है, देखिए Video