केरल के त्रिशूर लोकसभा सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वार दर्ज की गई जीत कॉन्ग्रेस पार्टी को रास नहीं आ रही है। इसको लेकर शुक्रवार (7 जून 2024) को जिला कार्यालय में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। ऑफिस में एक-दूसरे पर लात-घूँसों की बौछार कर दी गई। भिड़ंत की वजह कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हार का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ने की कोशिश बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने कुल 20 कॉन्ग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार (7 जून 2024) को जिला कॉन्ग्रेस कार्यालय में कॉन्ग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई थी। इस मीटिंग में जिला अध्यक्ष जोशे वल्लूर और महासचिव संजीवन कुरिचिरा भी मौजूद थे।
कुछ ही देर की बातचीत के बाद कुरिचिरा ने जिला अध्यक्ष जोशे वल्लूर और पूर्व कॉन्ग्रेस सांसद टीएन प्रतापन को भाजपा प्रत्याशी से मिली हार के लिए जिम्मेदार बता डाला। खुद पर लगे आरोपों से जिला अध्यक्ष जोशे वल्लूर और उनके समर्थक भड़क गए। इन सभी ने एकजुट होकर जिला महासचिव संजीवन को पीटना शुरू कर दिया।
Visuals of a first fight that happened in Thrissur District Congress office, after BJP's Suresh Gopi won by a mammoth lead pushing Congress to third position! Rahul Gandhi's mohabbat ki dukaan 🤣🤣🤡#SureshGopi pic.twitter.com/7HelpuM7Mr
— H G Tannhaus (@tannhaushg) June 8, 2024
संजीवन पर लात-घूंसों की बौछार कर दी गई। उनको गंदी-गंदी गालियाँ और धमकियाँ दी गईं। कॉन्ग्रेस मुख्यालय में मौजूद कुछ अन्य लोगों ने जैसे-तैसे संजीवन को उनके ही जिला अध्यक्ष से बचा कर निकाला। इस दौरान किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिला कार्यालय से निकलने के बाद संजीवन ने पुलिस थाने में जाकर जोशे वल्लूर और उनके 19 साथियों पर FIR दर्ज करवा दिया है। उन्होंने हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न जमानतीय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पूरे मामले की जाँच की जा रही है।
बता दें कि त्रिशूर लोकसभा सीट को जीत कर भाजपा ने केरल में पहली बार खाता खोला है। यहाँ भाजपा के सुरेश गोपी ने अपने निकटतम प्रत्याशी सीपीएम के वीएस सुनील कुमार को 74,000 वोटों से हराया है। कॉन्ग्रेस प्रत्याशी मुरलीधरन यहाँ तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें कुल 3,28,124 वोट मिले। इस हार के बाद कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ने अपने राजनैतिक जीवन से संन्यास की घोषणा कर दी है।