Friday, November 15, 2024
Homeराजनीति'7 बच्चे अल्लाह की देन, लेकिन गरीबी मोदी की' वोट देकर निकली मुस्लिम महिला...

‘7 बच्चे अल्लाह की देन, लेकिन गरीबी मोदी की’ वोट देकर निकली मुस्लिम महिला ने दिया तर्क, बताया हिन्दुओं में होते 2-3 लेकिन मुस्लिमों में 5-6

महिला ने कहा महंगाई बहुत ज्यादा है, गरीब आदमी को रोजगार नहीं है इसलिए वह तेजस्वी को वोट देकर आई है। महिला ने कहा कि यदि राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश बदल देंगे। महिला ने इसके बाद प्रश्न पर बताया कि उसके सात बच्चे हैं। जब उससे ज्यादा बच्चों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि बच्चे अल्लाह की देन हैं।

शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) से देश में लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो गई। शुक्रवार को वोटिंग का पहला चरण चालू हुआ है। पहले चरण से ही मतदान के बाद देश के मूड का अंदाज लगाया जा रहा है। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जहाँ वोट देकर निकली मुस्लिम महिलाएँ राजद को वोट देने के पीछे अपने तर्क बता रही हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम महिला कह रही है कि बच्चे अल्लाह की देन हैं, जबकि महंगाई पीएम मोदी की।

बिहार के गया में चुनाव पर रिपोर्टिंग कर रही एक महिला रिपोर्टर ने जब मतदान के बाद मुस्लिम महिलाओं से वोट करने के विषय में पूछा तो उन्होंने काफी चौंकाने वाले जवाब दिए। एक मुस्लिम महिला रज़ा खातून ने महंगाई का जिम्मेदार पीएम मोदी को बताया। महिला के सात बच्चे थे।

रिपोर्टर ने बुर्का पहने मुस्लिम महिला से पूछा कि वह वोट किन मुद्दों पर करके आई है। महिला ने जवाब दिया कि वह महंगाई पर वोट करके आई है और उनसे तेजस्वी यादव की पार्टी को वोट दिया है। महिला ने महंगाई को चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा बताया। महिला ने बताया वह अब बदलाव चाहती है।

महिला ने कहा महंगाई बहुत ज्यादा है, गरीब आदमी को रोजगार नहीं है इसलिए वह तेजस्वी को वोट देकर आई है। महिला ने कहा कि यदि राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह देश बदल देंगे। महिला ने इसके बाद प्रश्न पर बताया कि उसके सात बच्चे हैं। जब उससे ज्यादा बच्चों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि बच्चे अल्लाह की देन हैं। इसके बाद उससे पूछा गया कि जब बच्चे ज्यादा हैं तो घर चलाने में परेशानी आना लाजमी बात है तो उसने कहा कि बच्चे अल्लाह की देन हैं लेकिन गरीबी मोदी जी कि देन है।

एक महिला ने बताया कि उनके 10 बच्चे हुए। एक युवती ने बताया कि उसके 6 बच्चे हैं। ज्यादा बच्चों पर उससे प्रश्न पूछा गया तो उसने बताया कि हिन्दुओं में कम बच्चे होते हैं, मुस्लिमों में बच्चे ज्यादा होते हैं। उसने इसे किस्मत की बात बताया। रिपोर्टर ने अन्य मुस्लिम महिलाओं से भी बात की जिन्होंने तेजस्वी यादव् के समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ भी तेजस्वी उनका (मुस्लिमों का) साथ देंगे। यह वीडियो आप नीचे लगे लिंक पर देख सकते हैं।

शुक्रवार को देश के 21 राज्यों-केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है। इस चरण में 102 सीटों पर मतदान हो रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को दी चिट… 500 जनजातीय लोगों पर बरसने लगी गोलियाँ: जब जंगल बचाने को बलिदान हो गईं टुरिया की...

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को चिट दी जिसमें लिखा था- टीच देम लेसन। इसके बाद जंगल बचाने को जुटे 500 जनजातीय लोगों पर फायरिंग शुरू हो गई।

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -