दिल्ली से पटना लौटने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शुक्रवार (12 मई 2023) को पहली बार घर से बाहर निकले हैं। इस दौरान उन्होंने पटना हाईकोर्ट के पास मौजूद मजार पर जियारत की। इस दौरान लालू ने वहाँ चादर भी चढ़ाई। इस दौरान लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बजरंग बली भाजपा से नाराज हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने जिस मजार पर दुआ पढ़ी है उसका नाम शहीद सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्ला अलैह है। बताया जा रहा है कि लालू ने यहाँ वतन की तरक्की और बिहार की बेहतरी की दुआ पढ़ी। इस दौरान लालू ने गंगा जमुनी तहजीब को मजबूत करने पर बल दिया। जियारत के दौरान लालू यादव ने बाकायदा सिर पर इस्लामी टोपी और कंधे पर हरे रंग का गमछा डाल रखा था। इस जियारत का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें लालू यादव के साथ मुस्लिम समाज के कुछ अन्य लोग दुआ पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH | Bihar: RJD national president Lalu Prasad Yadav stepped out of his residence for the first time today after returning to Patna, and offered prayers at the Mazar located at the High Court. pic.twitter.com/RF1lGXVYex
— ANI (@ANI) May 12, 2023
बताते चलें कि सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद लालू यादव लम्बे समय तक दिल्ली में रुके थे। यहाँ वो अपनी बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रुके थे। 28 अप्रैल को लालू दिल्ली से बिहार में पटना स्थित अपने आवास पर पहुँचे थे। यहाँ थोड़ा तबियत ठीक होने के बाद अब लालू 12 मई को पटना स्थित मजार पर पहुँच गए। इस बीच लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर अपनी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी से बजरंग बली नाराज हैं।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भाजपा पर तंज
— TV9 Bihar Jharkhand (@TV9Bihar) May 13, 2023
"हनुमान जी तो BJP से नाराज हैं"#Bihar #TejashwiYadav #RJD #BJP @yadavtejashwi @RJDforIndia pic.twitter.com/uNTRDSvc1H
तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव ने भी भाजपा को रावण बताया। उन्होंने लिखा, “ये होना ही था। बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली। कर्नाटका में बीजेपी,आरएसएस नाम की गंदगी को साफ करने के लिए जनता को बधाई। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई।”