JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार CPI छोड़ कॉन्ग्रेस में आ गए। बिहार की धरती छोड़ दिल्ली में राजनीति करने लगे। लेकिन उनके दिन नहीं बदले हैं। दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार को चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिए।
17 मई 2024 की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार माला पहनाने के बहाने आए युवक ने कन्हैया को थप्पड़ मारे और स्याही फेंकी। इसके बाद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। घटना उस्मानपुर थाना क्षेत्र के करतार नगर की है। आप की एक महिला पार्षद ने इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की है।
कॉन्ग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को आम आदमी पार्टी (AAP) का भी समर्थन हासिल है। उनका मुकाबला बीजेपी के मनोज तिवारी से है जो 2014 से इस सीट का लगातार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले युवक की पहचान दक्ष चौधरी के तौर पर सामने आई है। सोशल मीडिया में उसका भी एक वीडियो वायरल है। वीडियो में युवक कन्हैया कुमार को सबक सिखा देने की बात कर रहा है।
This guy was one of them who beat Kanhaiya Kumar..
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 17, 2024
He says "He was upset with Kanhaiya because he raised anti India slogans, and called Indian Army rapists".
The sentimental boy lost his cool after seeing him roaming like a hero on the street of Delhi.. pic.twitter.com/Rffe5BUkHN
वीडियो में आरोपित युवक कहता है, “जिस कन्हैया कुमार ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उसको हम दोनों ने चाँटे मारकर जवाब दिया है। भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता, जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं।” वीडियो में आरोपित के साथ दिख रहा एक अन्य युवक कहता है, “उसे (कन्हैया कुमार) दिल्ली में नहीं घुसने देंगे जो भारत के सैनिकों को रेपिस्ट बताता है।” इसके बाद दक्ष चौधरी फिर कहता है, “बहुत बढ़िया इलाज कर दिया जो कहा था वो कर दिया है।” वीडियो में दोनों युवक को भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, गोमाता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते भी सुना जा सकता है।
गौरतलब है कि सीपीआई में रहते हुए कन्हैया कुमार ने 2020 में जब बिहार में ‘जन-गण-मन यात्रा’ निकाली थी तब भी उन्हें इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था। जगह-जगह उनके काफिले पर हमला हुआ था। लोग काफिले पर अंडा, स्याही, जला हुआ मोबिल और पत्थर तक फेंक रहे थे।