Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'नरेंद्र मोदी ढोलतोर (मरेगा)…, पुलिस वालों को तीर-धनुष से मारो' : 2 बयान-2 FIR,...

‘नरेंद्र मोदी ढोलतोर (मरेगा)…, पुलिस वालों को तीर-धनुष से मारो’ : 2 बयान-2 FIR, बस्तर के कॉन्ग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा के खिलाफ EC ने शुरू की कार्रवाई

बस्‍तर लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा के खिलाफ दो नई एफआईआर दर्ज हुई हैं। कवासी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।

बस्‍तर लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस प्रत्‍याशी कवासी लखमा के खिलाफ इस चुनाव में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन-तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पहला मामला नोट बाँटने से जुड़ा है, तो दूसरा मामला पुलिस वालों को मारने के लिए वनवासियों को भड़काने का है और तीसरा मामला पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है। इन तीनों ही घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

इन तीनों मुद्दों पर कवासी लखमा के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। बीजेपी ने कवासी की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। नोट बाँटने के मामले में एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी थी, तो गुरुवार-शुक्रवार को कवासी के खिलाफ 2 नई एफआईआर दर्ज हुई हैं।

राहुल गाँधी के बस्तर दौरे से एक दिन पहले बस्तर लोकसभा सीट के कॉन्ग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ जिला निर्वाचन आयोग ने बीजापुर जिले के अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराया है और गिरफ्तारी होने की भी संकेत दिए हैं। इन मामलों में बीजापुर जिले के दो अलग-अलग थानों में लखमा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। हाल ही में नैमेड़ गाँव में एक नुक्कड़ सभा के दौरान कवासी लखमा ने स्थानीय गोंडी बोली में प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बस्तर लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ग्रामीणों को गोंडी बोली में संबोधित कर रहे हैं, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, “कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर” यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।

कवासी लखमा के इस वीडियो को शेयर करते हुए नरायनपुर के बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने जोरदार हमला बोला, उन्होंने एक्स पर लिखा, “‘छत्तीसगढ़ का राहुल गाँधी उर्फ कवासी लखमा’ कॉन्ग्रेस पार्टी में नेता नहीं नमूने भरे पड़े हैं। मोदी जी के उपर कॉन्ग्रेसियों का प्रहार करना और जनता का मोदी जी पर सत्कार करना बढ़ता रहेगा। कॉन्ग्रेसियों को समझ आ गया है कि कॉन्ग्रेस पार्टी मरणासन्न अवस्था पर है। 4 जून को कॉन्ग्रेस पार्टी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर जिले के कुटरू गए थे। दिनभर प्रचार के बाद वे शाम को जिला मुख्यालय लौट रहे थे। इसी बीच नैमेड गाँव में उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करने चौपाल लगाई थी। इसी दौरान उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा ‘कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म राम-राम।’

कवासी लखमा पहले भी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। कवासी लखमा का एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे कुटरू में ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे थे कि, टीन खदान से पुलिस को तीर-धनुष मारकर भगाओ। अब इन दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

इससे पहले जगदलपुर कोतवाली में भी चुनाव प्रचार के दौरान कवासी लखमा के द्वारा एक समिति को 500-500 के नोट बाँटने के मामले में भी चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज किया था। कुल तीन अलग-अलग मामलों में प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।

आपको बता दें कि कवासी लखमा बस्तर लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं। वह छह बार के विधायक भी हैं और बघेल सरकार में मंत्री भी रहे। लखमा अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -