Wednesday, July 9, 2025
Homeराजनीति‘कवासी लखमा जीतोड़ (जीतेगा), नरेंद्र मोदी ढोलतोर (मरेगा)’: कॉन्ग्रेस उम्मीदवार ने PM के लिए...

‘कवासी लखमा जीतोड़ (जीतेगा), नरेंद्र मोदी ढोलतोर (मरेगा)’: कॉन्ग्रेस उम्मीदवार ने PM के लिए दिखाई घृणा, BJP बोली- ये छत्तीसगढ़ के राहुल गाँधी

कवासी लखमा ग्रामीणों को गोंडी बोली में संबोधित कर रहे हैं, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, "कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर" यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान अभी हुआ नहीं है, लेकिन कॉन्ग्रेस नेताओं की बयानबाजियाँ दिन-प्रतिदिन निचले स्तर को छू रही हैं। छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पीएम मोदी का गला घोंटने की बात कही, तो अब बस्तर लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ‘नरेंद्र मोदी मरेगा’ कह रहे हैं। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बस्तर लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ग्रामीणों को गोंडी बोली में संबोधित कर रहे हैं, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, “कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर” यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।

कवासी लखमा के इस वीडियो को शेयर करते हुए नरायनपुर के बीजेपी विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने जोरदार हमला बोला, उन्होंने एक्स पर लिखा, “‘छत्तीसगढ़ का राहुल गाँधी उर्फ कवासी लखमा’ कॉन्ग्रेस पार्टी में नेता नहीं नमूने भरे पड़े हैं। मोदी जी के उपर कॉन्ग्रेसियों का प्रहार करना और जनता का मोदी जी पर सत्कार करना बढ़ता रहेगा। कॉन्ग्रेसियों को समझ आ गया है कि कॉन्ग्रेस पार्टी मरणासन्न अवस्था पर है। 4 जून को कॉन्ग्रेस पार्टी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, कवासी लखमा चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर जिले के कुटरू गए थे। दिनभर प्रचार के बाद वे शाम को जिला मुख्यालय लौट रहे थे। इसी बीच नैमेड गाँव में उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करने चौपाल लगाई थी। इसी दौरान उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा ‘कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोर, खेल खत्म राम-राम।’ ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

कवासी लखमा पहले भी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। कवासी लखमा का एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे कुटरू में ही ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे थे कि, टीन खदान से पुलिस को तीर-धनुष मारकर भगाओ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फरहाज ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया रेप, वीडियो बनाकर दी इस्लाम कबूलने की धमकी: हिंदू महिला को सिगरेट से दागा-मारपीट की, लखनऊ के लुलु...

लखनऊ के लुलु मॉल में मैनेजर फरहाज उर्फ फराज ने हिंदू महिला को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया, वीडियो बनाई और धर्मांतरण का दवाब डाला।

पीएम मोदी को ब्राजील में मिला सर्वोच्च सम्मान, बोले- दोस्ती का है प्रतीक: दोनों देशों के बीच 2000 करोड़ रुपए का होगा व्यापार, वीजा...

पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान असल में उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर करने के में अहम भूमिका निभा रहे हों।
- विज्ञापन -