लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 मई 2024) को तेलंगाना के करीमनगर पहुँचे। इस एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कॉन्ग्रेस, राहुल गाँधी और गाँधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने अपनी पार्टी के नेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव के पार्थिव शरीर का भी अपमान किया।
पीएम मोदी ने गाँधी परिवार पर आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस में ‘फैमिली फर्स्ट’ की नीति है। उन्होंने कहा, “फैमिली फर्स्ट की वजह से कॉन्ग्रेस ने पीवी नरसिम्हाराव जी का भी अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का भी अपमान किया। कॉन्ग्रेस दफ्तर में एंट्री तक नहीं दी। ये बीजेपी-एनडीए सरकार है, जिसने पीवी नरसिम्हाराव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया।”
#WATCH | In his address to a public meeting in Telangana's Karimnagar, PM Narendra Modi says, "Due to this policy of 'family first', Congress has disrespected PV Narasimha Rao, even after his death, they denied the entry of his dead body in the Congress' office. BJP-NDA govt… pic.twitter.com/yFHVdRN19A
— ANI (@ANI) May 8, 2024
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मुझे मेरे लिए बहुत सुखद है कि कल ही मुझे उनके पूरे परिवार के साथ मुलाकात करने का, पीवी नरसिम्हाराव जी के बारे में बहुत कुछ सुनने का सौभाग्य मिला। बहुत देर तक उनके परिवार के दो-दो, तीन-तीन पीढ़ी के साथ मैं बैठा। मैं गर्व महसूस कर रहा था कि एक परिवार ने… नरसिम्हाराव जी ने देश के लिए कितना कुछ किया और कॉन्ग्रेस ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया।”
राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कॉन्ग्रेस के शहजादे पिछले पाँच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं। जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया। पाँच साल से एक ही माला जपते थे। पाँच उद्योगपति… पाँच उद्योगपति… पाँच उद्योगपति। फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी-अडानी… अंबानी-अडानी… अंबानी-अडानी।”
#WATCH | In his address to a public meeting in Telangana's Karimnagar, PM Narendra Modi says, "'Shehzada' of Congress, since his issue of Rafale grounded, he started talking about '5 industrialists' all the time in the last five years…later he started saying 'Ambani-Adani', but… pic.twitter.com/lIbSURkY1C
— ANI (@ANI) May 8, 2024
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “लेकिन, जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया। अब शहजादे ये घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी-अडानी से उन्होंने कितना माल उठाया है। काले धन के कितने रूपये भर के मारे हैं? क्या टेम्पो भर के नोटें कॉन्ग्रेस के लिए पहुँची हैं? क्या सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया।”
पीएम मोदी ने राहुल गाँधी से पूछा, “जरूर दाल में कुछ काला है। पाँच साल तक अंबानी-अडानी को गाली दी और रातों-रात अब बंद हो गई। मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भर के आपने पाया है। इसका जवाब आपको देश को देना पड़ेगा।” बता दें कि राहुल गाँधी प्रधानमंत्री मोदी पर उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को फायदा पहुँचाने का आरोप लगाते रहे हैं।