कॉन्ग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाल ही में मंदिर जैसा दिखने वाला केक काटा था। इस पर हनुमान जी का भी चित्र था। अब उनके मंत्रिमंडल में रहे कॉन्ग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भी इसका अनुसरण किया है। उन्होंने तिरंगे जैसा दिखने वाला केक काटा है। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जीतू पटवारी राऊ से कॉन्ग्रेस विधायक हैं। वे भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर बुरहानपुर में थे। शनिवार (19 नवंबर 2022) को उनके जन्मदिन पर समर्थकों ने एक ढाबे में इसका जश्न मनाया। इस दौरान पटवारी ने जो केक काटा, वह तिरंगे जैसा दिख रहा था।
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का समर्थकों के साथ तिरंगे जैसा केक काटने का वीडियो सामने आया है. बीते शनिवार विधायक बुरहानपुर पहुंचे थे. यहां समर्थकों ने तिरंगे के आकार और रंग वाला केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. #Mppolitics @INCMP @BJP4MP @jitupatwari @OfficeOfKNath pic.twitter.com/kpdOELJDUs
— Mahesh Amrawanshi (@MaheshAmravans1) November 21, 2022
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जीतू पटवारी जिस केक को काट रहे हैं, वह तिरंगे जैसा है। केसरिया और हरे रंग के बीच सफेद पट्टी बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जब पटवारी केक काट रहे थे, तब कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
बता दें, इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता कमलनाथ ने भी विवादित केक काटा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कमलनाथ अपने जन्मदिन से पूर्व बुधवार (16 नवंबर 2022) को शिकारपुर में भगवान हनुमान के चित्र और मंदिर के आकार का बना केक काटते हुए दिखाई दिए थे।
केक चार हिस्सों में बना था। नीचे पहली लेयर पर ‘हम हैं छिंदवाड़ा वाले’ लिखा हुआ था। इससे ऊपर दूसरी लेयर पर- जीवेत शरद: शतम्, तीसरी पर माननीय कमलनाथ जी और चौथी लेयर पर जन नायक लिखा हुआ था। चौथी लेयर पर ही हनुमान जी का फोटो, राम मंदिर की तरह शिखर झंडा लगा हुआ था। कमलनाथ द्वारा इस केक को काटने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को बगुला भगत तो वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे ‘हिंदू आस्था से खिलवाड़’ बताया था।