देश की राजनीति में हासिए पर खड़ी कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता अब भी अजोबोग़रीब बयान दे रहे हैं। ऐसे कॉन्ग्रेस नेताओं की लंबी लिस्ट है जो अपने गलत बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। इस सूची में महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का भी नाम शामिल है। नाना पटोले ने सोमवार (3 अक्टूबर, 2022) को बेहद हास्यास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा है कि देश में फैले हुए लंपी वायरस के लिए नाइजीरिया से आए चीते जिम्मेदार हैं। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने इस बयान में भारत में लाए गए चीतों को नाइजीरिया का बताया है। जबकि सच्चाई यह है कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अथक प्रयासों के बाद सभी 8 चीते अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए गए हैं।
#WATCH | “This lumpy virus has been prevailing in Nigeria for a long time and the Cheetahs have also been brought from there. Central government has deliberately done this for the losses of farmers,” says Maharashtra Congress chief Nana Patole pic.twitter.com/X3DrkFyMPw
— ANI (@ANI) October 3, 2022
नाना पटोले ने लंपी वायरस को लेकर दिए बयान में कहा है, “लंपी रोग (वायरस) नाइजीरिया नामक एक देश में है। वहाँ पर ये कई सालों से था। ये चीता जो लाया गया है ये भी वहीं से लाया गया है। चीते के चिट्टे (चीते के शरीर पर धब्बे) और गाय के चिट्टे (लंपी वायरस से गायों पर होने वाला प्रभाव) एक समान होते हैं। केन्द्र की सरकार ने जानबूझकर किसानों का नुकसान करने के लिए ये व्यवस्था बनाई है।”
महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के इस बयान से यह तो साफ है कि उन्हें भारत में नामीबिया से लाए गए चीतों और त्वचा जनित रोग लंपी वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही, यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने यह बयान सिर्फ केन्द्र सरकार को निशाने पर लेने के उद्देश्य से ही दिया है।
दरअसल, भारत लाए गए सभी 8 चीते गत माह यानी सितंबर में भारत लाए गए हैं। जबकि लंपी वायरस जुलाई से ही देश के कुछ हिस्सों में फैल रहा है। इसके अलावा, लंपी एक प्रकार का त्वचा रोग है जिसमें गायों व अन्य जानवरों के शरीर पर गाँठ बनना शुरू हो जाती है। जिसके बाद इस वायरस के चलते ही उनकी मौत हो जाती है।
नाना पटोले के इस हास्यास्पद बयान पर भाजपा नेता और विधायक राम कदम ने कहा है कि कॉन्ग्रेस को नामीबिया से लाए गए चीतों पर लंपी वायरस प्रकोप के सिद्धांत के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। रामकदम ने कहा है, “यह हास्यास्पद है। वह महाराष्ट्र कॉन्ग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से सुर्खियों में हैं। उन्होंने जो आरोप लगाए हैं वे पूरी तरह से निराधार हैं और अगर कॉन्ग्रेस नेतृत्व के पास इस तरह का तर्क है, तो पूरी कॉन्ग्रेस पार्टी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।”
भाजपा नेता रामकदम ने यह भी कहा कि हम अपने देश में चीतों को लाए, यह कितना गर्व का क्षण था और यह सराहना करने के बजाय कॉन्ग्रेस नेतृत्व इसे लम्पी (वायरस) से जोड़ रहा है, इससे क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए ये लोग ऐसी बातें कर रहे हैं जो निराधार हैं और इसलिए उनका कहना है कि कॉन्ग्रेस नेताओं को आगे आकर माफी माँगनी चाहिए।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने नाना पटोले का महाराष्ट्र का राहुल गाँधी करार दिया है। पूनावाला ने ट्वीट कर कहा है, “नाना पटोले, जो महाराष्ट्र के राहुल गाँधी हैं, वे कहते हैं कि लंपी वायरस की उत्पत्ति नाइजीरिया में हुई थी। यह भारत में इसलिए आया क्योंकि क्योंकि मोदी जी चीते लाए थे। चीते नामीबिया से आए थे। क्या वह जानते हैं कि नाइजीरिया और नामीबिया अलग-अलग देश हैं। कॉन्ग्रेस ने हमेशा ऐसे झूठ और अफवाहें फैलाई हैं।”
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कॉन्ग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “क्या आपको वह झूठ याद है जो उन्होंने कोविड मैनेजमेंट और टीकों के बारे में फैलाया था? सच में उन्होंने लोगों को कोविड-19 के सुरक्षित टीके लेने से डरा दिया था। क्या यह फेक न्यूज के जरिए पूरी तरह से अराजकता फैलाने की चाल नहीं है? क्या कॉन्ग्रेस उन पर कार्रवाई करेगी? क्या उन्होंने राहुल गाँधी के व्हाट्सएप को सब्सक्राइब किया है?”
Nana Patole who is Rahul Gandhi of Maharashtra says Lumpy Virus originated in Nigeria & it came because Modi ji brought Cheetahs! Cheetahs came from Namibia
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 3, 2022
Does he know Nigeria & Namibia are different nations? Congress has always spread such lies & rumours 1/n
अपने अगले ट्वीट में शहजाद पूनावाला ने पूछा “आटा कहाँ किलो की बजाए लीटर में मापा जाता है? फेक न्यूज का चलन कहाँ है? फर्जी खबरों और झूठ का सबसे बड़ी वाहक कॉन्ग्रेस है।”
Where atta is measured in litres instead of kilos?
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 3, 2022
Where fake news is the norm?
Congress is the biggest vector of fake news and lies