भाजपा नेता को भरे लोकसभा सदन में ‘हर@मी’ बोलने के बाद सांसद महुआ मोइत्रा ने माफी माँगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी को लेकर कि अगर वह माफी सुनना चाहते हैं तो उन्हें बहुत इंतजार करना पड़ेगा।
इंडिया टुडे से बात करते हुए वह बोलीं, “अगर उन्हें माफी सुननी है तो लंबा इंतजार करना होगा। उन्हें अपने ‘बिलकुल सम्माननीय नहीं’ सांसद से पूछना चाहिए जो मेरे बात करते में बंदर की तरह कूद पड़े थे ताकि मेरी स्पीच बिगाड़ सकें।”
महुआ ने कहा, “मुझे लगता है कि मुझसे माफी माँगने के लिए पहले उनके सांसद को मुझसे माफी माँगनी चाहिए।”
#EXCLUSIVE | What's your response to Pralhad Joshi who want an apology from you for using unparliamentary language? Here what TMC MP #MahuaMoitra said to @SardesaiRajdeep.
— IndiaToday (@IndiaToday) February 8, 2023
Full video of #NewsToday – https://t.co/wwJHAOK9zQ pic.twitter.com/g0TKojHiNe
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सदन के भीतर महुआ मोइत्रा ने अपनी बात खत्म करने के बाद भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को उठकर ‘हरामी’ कहा था। इसी के बाद पूरी सभा में बवाल मचा। प्रह्लाद जोशी ने मामले को सदन में उठाते हुए महुआ से माफी की माँग की। हालाँकि उन्होंने माफी माँगने से न केवल मना किया बल्कि इस वाकये में पितृसत्ता को घुसा दिया था।
उन्होंने अपनी भाषा को लेकर हुए विवाद पर बुधवार (8 फरवरी, 2023) को कहा, “बीजेपी कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूँ? क्या इसके लिए मुझे एक पुरुष होने की आवश्यकता है। यह तो पितृसत्ता है। मुझे आश्चर्य है कि भाजपा हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। दिल्ली के उस प्रतिनिधि ने मेरे साथ बदसलूकी की। मैं एक सेब को एक सेब कहूँगी, नारंगी नहीं… अगर वे मुझे विशेषाधिकार समिति में ले जाएँगे, तो मैं वहाँ अपना पक्ष रखूँगी।”
टीएमसी सांसद ने इस बीच अडानी मुद्दे पर भी टिप्पणी की और सच्चाई को छिपाने के लिए भाजपा को पर कई आरोप लगाए। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “पहली बार, हम सभी भारत के लोगों को यह दिखाने में सक्षम हुए कि यह अडानीगेट क्या था? बीजेपी पिछले 3 सालों से इसे छिपाने कोशिश कर रही है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर सामने आए। भारत के लोग अडानीगेट घोटाले को देख सकते हैं।”