वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के बाद ताजमहल के सर्वे की भी माँग उठी है। पक्षकारों का मानना है कि ताजमहल के 20 बंद कमरों को खोला जाए क्योंकि इनमें हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियाँ हो सकती हैं। इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बैंच में एक याचिका भी दायर की गई है। इस बीच पीडीपी की चेयरमैन और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ताजमहल को लेकर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे डाली है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर इनमें दम है तो ताजमहल और लाल किला को मंदिर बना कर दिखाएँ फिर देखते हैं कितने लोग भारत में इन्हें देखने आएँगे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी लोगों को नौकरियाँ नहीं दिला पा रही है। महँगाई पर काबू नहीं कर पा रही है। देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है। हमारा देश आज बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे जा चुका है। लेकिन इन लोगों को इस बात की कोई फिक्र नहीं है।
अगर इनमें दम है तो ताजमहल, लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं फिर देखते हैं कि कितने लोग इस देश को देखने के लिए यहां आएंगे: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
महबूबा ने आगे कहा कि मुगलों के वक्त जो चीज़ें बनी हुई हैं जैसे, ताजमहल, मस्जिदें, किले ये उन्हें बिगाड़ना चाहते हैं, उनके पीछे पड़े हुए हैं। इससे कुछ हासिल नहीं होगा। महबूबा ने सरकार पर आरोप लगाया कि ये तमाम विवाद सिर्फ और सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए मुस्लिमों के पीछे लगा दिया गया है। जो देश का पैसे लूटकर विदेश भाग गए, उन्हें पकड़ने के बजाय ये सिर्फ हर उस जगह का विरोध करना चाहते हैं, जिसका निर्माण मुगलों द्वारा किया गया था।
So, for distraction, people are being sent behind Muslims. It includes mosques, the Taj Mahal & others. Instead of getting back money from the people who escaped the country after looting it, they want to contort the properties built during Mughal era: Mehbooba Mufti pic.twitter.com/22oFhkGUg3
— ANI (@ANI) May 10, 2022
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार (10 मई 2022) को ऐतिहासिक इमारत कुतुब मीनार (Qutub Minar) के पास कुछ हिन्दू संगठनों के सदस्यों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान हिन्दू संगठनों ने विरोध जताते हुए कुतुब मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ करने की माँग की। ‘यूनाइटेड हिंदू फ्रंट’ की तरफ से कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ रखने की अपील की गई है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट कहना है कि कुतुब मीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ है। इस मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया था।
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब महबूबा मुफ्ती की तरफ से ऐसे बयान सामने आए हों। केंद्र पर तो उनका हमला हमेशा रहता ही है, इसके अलावा कई मौकों पर वह विवादित बयान भी दे जाती हैं। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान का राग अलापते हुए उन्होंने कहा था कि कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तान से बात करना जरूरी है। यहाँ तक कहा गया था कि घाटी में फौज बढ़ाने से कुछ नहीं होने वाला है।
‘370 हटा तो कश्मीर भारत से अलग‘
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने 2019 लोकसभा चुनाव के समय धमकी दी थी कि यदि किसी ने संविधान की धारा 370 हटाई तो जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान से अलग हो जाएगा। महबूबा मुफ़्ती ने यह धमकी भी दी थी कि जो कोई 370 और 35-A को हटाने की कोशिश करेगा, उसके हाथ काट दिए जाएँगे।