Friday, November 15, 2024
Homeराजनीतिनाम बदला, फोटो बदली, अपनी मर्जी से कर दिए ट्वीट: ममता बनर्जी की TMC...

नाम बदला, फोटो बदली, अपनी मर्जी से कर दिए ट्वीट: ममता बनर्जी की TMC का ऑफिशियल अकॉउंट हैक, घंटों से कोई कार्रवाई नहीं

तृणमूल कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ने ट्विटर हैंडल और बायो तथा वेबसाइट में कोई बदलाव नहीं किया है। यही नहीं, ट्विटर हैंडल अब भी @AITCofficial ही है। साथ ही, बायो में भी पहले की तरह लिखा हुआ है यह ट्विटर अकाउंट तृणमूल कॉन्ग्रेस का है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने अकाउंट का नाम युगा लैब्स (Yuga Labs) कर दिया है। साथ ही प्रोफाइल पिक्चर में भी युगा लैब्स का लोगो लगा दिया है। यही नहीं, युगा लैब्स के NFT को लेकर कुछ ट्वीट भी किए गए हैं। इस मामले में, पार्टी नेताओं की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है।

तृणमूल कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ने ट्विटर हैंडल और बायो तथा वेबसाइट में कोई बदलाव नहीं किया है। यही नहीं, ट्विटर हैंडल अब भी @AITCofficial ही है। साथ ही, बायो में भी पहले की तरह लिखा हुआ है यह ट्विटर अकाउंट तृणमूल कॉन्ग्रेस का है।

(फोटो साभार: @AITCofficial के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट)

हैकर्स ने तृणमूल कॉन्ग्रेस के ट्विटर अकाउंट का नाम जिस युगा लैब्स (Yuga Labs) के नाम पर किया गया है वह एक अमेरिकी कंपनी है। यह कंपनी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का काम करती है जो एनएफटी और डिजिटल कलेक्टिबल्स विकसित करती है। कंपनी क्रिप्टो और डिजिटल मीडिया में भी माहिर है। ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद से युगा लैब्स द्वारा किए गए एनएफटी कलेक्शन को लेकर कुछ ट्वीट किए गए हैं।

(फोटो साभार: @AITCofficial के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट)

इंडिया टुडे ने तृणमूल कॉन्ग्रेस के सूत्रों के हवाले से कहा है कि वह ट्विटर अकाउंट वापस पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालाँकि अब तक पार्टी नेताओं की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है। खबर लिखने तक (सुबह के 10 बजे तक भी) अकॉउंट का नाम नहीं बदला गया गया है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी राजनीतिक दल का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो। इससे पहले, वाईएसआर कॉन्ग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी दिसंबर 2022 में हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने ट्विटर बायो में ‘एनएफटी करोड़पति’ लिख दिया था। साथ ही प्रोफ़ाइल पिक्चर में बोरेड एप यॉट क्लब (Bored Ape Yacht Club) की एक फोटो लगा दी थी।

चूँकि, बोरेड एप यॉट क्लब, Yuga Labs द्वारा ही बनाया गया है। साथ ही, TMC के ट्विटर अकाउंट से बोरेड एप यॉट क्लब द्वारा किए गए ट्वीटस पर ही रिप्लाय किया गया है। ऐसे में, इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है वाईएसआर कॉन्ग्रेस और तृणमूल कॉन्ग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक करने वाले हैकर्स एक ही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वोट जिहाद’ के ₹100+ करोड़ वाले केस में ED ने मारे छापे, गुजरात-महाराष्ट्र में हुई तलाशी: सिराज अहमद पर है गड़बड़ी का आरोप

भाजपा ने इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किए जाने का शक जताया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है।

बांग्लादेशी लड़कियों को भारत में हर महीने में ₹1 लाख: घुसपैठ के बाद देह-व्यापार का धंधा, बनवाया जाता था फर्जी ID से लेकर सिम...

रोनी मंडल को इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है, जो बांग्लादेशी लड़कियों को अवैध तरीके से भारत लाने और उनकी तस्करी में सक्रिय भूमिका निभाता था। रोनी मंडल खुद अवैध घुसपैठिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -