केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच बुधवार (7 जून 2023) को बैठक हुई। बैठक में पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी सहित अपनी माँगें रखीं।
मुलाकात के दौरान पहलवानों ने WFI (भारतीय कुश्ती संघ) का अध्यक्ष किसी महिला को बनाए जाने और उन पर दर्ज मुकदमों को हटाने की माँग रखी। वहीं, अनुराग ठाकुर ने इस मीटिंग को बेहद सफल और सकारात्मक बताया है। खेल मंत्री ने महिला पहलवानों को भी सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों से हुई बातचीत में उनके द्वारा बृजभूषण सिंह पर लगाए आरोपों के मामले में 15 जून तक चार्जशीट दाखिल करने की माँग शामिल है। उन्होंने कहा कि 30 जून तक WFI चुनाव कराए जाने पर सहमति बनी है।
An Internal complaint committee of the Wrestling Federation will be constituted, headed by a woman. All FIRs against wrestlers should be taken back. Wrestlers also requested that Brij Bhushan Singh who has completed 3 terms and his associates should not be re-elected. Wrestlers… pic.twitter.com/5ZMVLySXzD
— ANI (@ANI) June 7, 2023
अनुराग ठाकुर ने आगे बताया कि खिलाड़िओं के साथ उनके कोच ने भी सकारात्मक माहौल में बात की है। इन माँगों में WFI की अध्यक्ष किसी महिला को बनाए जाने की माँग शामिल थी। 15 जून तक खिलाडियों की तरफ से कोई प्रदर्शन न किए जाने का भी भरोसा सरकार को दिया गया है।
खेल मंत्री ने कहा कि जब तक WFI के चुनाव नहीं होते हैं, तब तक IOA की एढॉक कमिटी में दो कोचों का नाम प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने कहा कि पहलवानों की यह भी माँग थी कि WFI की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे।
खेल मंत्री के मुताबिक, लगभग 6 घंटे तक चली बैठक में पहलवानों ने यह भी कहा कि कुश्ती संघ का अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह या उनके सहयोगी को नहीं दिया जाए। पहलवान साक्षी मलिक ने बैठक के बाद कहा कि दिल्ली पुलिस खिलाड़ियों के खिलाफ 28 मई को दर्ज FIR वापस लेगी। वहीं, बजरंग पूनिया ने कहा कि प्रदर्शन 15 जून तक स्थगित हुआ है, खत्म नहीं।
गौरतलब है कि इससे पहले पहलवानों ने यूपी के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होने तक प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया था। केंद्र सरकार के साथ बैठकों से विनेश फोगाट नदारद थीं, क्योंकि वो फ़िलहाल खापों के साथ बैठक में थीं।
पहलवानों का यह आंदोलन लगभग 5 महीने से चल रहा है। इसको लेकर उन्होंने जनवरी 2023 में भी प्रदर्शन किया था। इसके बाद 23 अप्रैल से उन्होंने दोबारा धरना शुरू किया है। पिछले महीने पहलवानों ने रेलवे में नौकरी भी फिर से शुरू कर दी। बजरंग और साक्षी रेलवे में स्पेशल ऑफिसर्स हैं।