महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS/मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे एक बार फिर से लाउडस्पीकर विवाद पर अपनी राय रखने मीडिया के सामने आए। रविवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी लाउडस्पीकर हटवाने की माँग नमाज करने का विरोध नहीं है। वह बस चाहते हैं कि महाराष्ट्र में कोई दंगा न हो।
We don't want riots in Maharashtra. No one has opposed the offering of prayers. But if you (Muslims) do it on loudspeaker, then we'll also use loudspeakers for it. Muslims should understand that religion isn't bigger than the law.After May 3,I'll see what to do: Raj Thackeray,MNS pic.twitter.com/SwtsJIPiq5
— ANI (@ANI) April 17, 2022
उन्होंने कहा, “हम महाराष्ट्र में कोई दंगे नहीं चाहते। किसी ने भी नमाज का विरोध नहीं किया। लेकिन अगर तुम मुस्लिम इसे लाउडस्पीकर पर करोगे तो हम भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुस्लिमों को समझना होगा मजहब कानून से बड़ा नहीं है। हम 3 मई के बाद देखेंगे क्या कर सकते हैं।” उन्होंने जहाँगीरपुरी हिंसा को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि ऐसी चीजों का जवाब उन्हीं ढंग में दिया जाना चाहिए। वरना लोगों को समझ में नहीं आएगी।”
I think that such things should be answered in a similar manner, otherwise, those people will not understand…:MNS chief Raj Thackeray on Delhi Jahangirpuri violence
— ANI (@ANI) April 17, 2022
Raj Thackeray will visit Ayodhya on 5th June. He will hold his next public rally on May 1 in Aurangabad. pic.twitter.com/xcKDQfB8MU
उन्होंने पूछा कि नमाज के लिए फुटपाथ की जरूरत क्यों है? घर पर पढ़ो। वह बोले, “प्रार्थना आपकी है अगर तो हमें क्यों सुना रहे हो। अगर इन्हें हमारी बात समझ नहीं आती तो आपकी मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाएँगे। राज्य सरकार को हम कहते हैं कि हम इस मुद्दे से पीछे नहीं हटेंगे। आपको जो करना है करो।”
उन्होंने कहा, “ऐसा कौन सा धर्म है जो दूसरे धर्म तकलीफ देता है। हम गृह विभाग को कहना चाहते हैं हमें दंगे नहीं चाहिए। 3 मई तक सारे लाउडस्पीकर मस्जिद से हटने चाहिए। हमारी तरफ से कोई तकलीफ नहीं होगी।” उन्होंने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स को धार्मिक नहीं, सामाजिक मुद्दा बताया। वह बोले कि अगर एक दिन में लाउडस्पीकर से पाँच बार आजान होगी तो हम पाँच बार लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।
उन्होंने मनसे को धमकी देने वालों को चेतावनी दी और कहा, “अगर कोई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को धमकी दे रहा है तो मैं कहना चाहता हूँ कि हमने हाथ नहीं बाँधे हुए। अगर कुछ लोग पथराव कर रहे हैं तो उन्हें मुँहतोड़ जवाब मिलेगा। अगर वे लोग हथियार के साथ हैं तो ये याद रखा जाएग कि हम भी ऐसा ही करेंगे।”