जी न्यूज के कार्यक्रम ‘ताल ठोक’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑपइंडिया टीम के सदस्यों को भी इस कार्यक्रम से जुड़ी एक वीडियो मिली है। 10 मिनट के इस वीडियो में कॉन्ग्रेस और महाराष्ट्र नवनिर्णाण सेना (मनसे) के दो नेता युवाओं के धारदार सवाल के आगे घुटने टेकते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, जी न्यूज के ‘ताल ठोक’ कार्यक्रम की जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अमन चोपड़ा एकरिंग करते हुए दिख रहे हैं। इस कार्यक्रम में मनसे की तरफ़ से संदीप देशपांडे ने शिरकत किया है। कार्यक्रम के दौरान कॉन्ग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘फेंकू’ कह दिया, इसके बाद जब युवाओं ने कॉन्ग्रेस नेताओं से उनका एजेंडा पूछा तो वो घबराकर चिल्लाने लगे। इसके बाद जब लगातार युवाओं द्वारा एक के बाद एक सवाल पूछा जाने लगा तो कॉन्ग्रेस नेता घबराए नजर आए।
इसके बाद युवाओं के सवाल पर भड़ककर मनसे नेता संदीप देशपांडे ने बीच में ही एंकर अमन चोपड़ा को कहा कि ‘वो यहाँ मॉब लिचिंग करा रहे हैं’। जब एंकर अमन ने संदीप से पूछा कि क्या सवाल पूछना मॉब लिंचिंग है? इस सवाल से घबराकर संदीप देशपांडे कॉन्ग्रेस नेता के साथ मिलकर कार्यक्रम के दौरान चिल्लाने लगते हैं। यही नहीं, वहाँ मौजूद सवाल पूछ रहे युवाओं को मॉब लिंचर करार देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जब एंकर पूछते हैं कि संदीप जी आपको इन युवाओं का वोट नहीं चाहिए, तो इस सवाल पर संदीप देशपांडे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है और वो कहते हैं कि नहीं मुझे इन युवाओं का वोट नहीं चाहिए।
कॉन्ग्रेस और मनसे नोताओं के इस जवाब के बाद युवाओं ने एक के बाद एक धारदार सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों ही नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान अपना आपा खो दिया।