Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिकर्पूरी ठाकुर, PV नरसिम्हा राव, MS स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह… दिवंगत दिग्गजों के परिजनों...

कर्पूरी ठाकुर, PV नरसिम्हा राव, MS स्वामीनाथन, चौधरी चरण सिंह… दिवंगत दिग्गजों के परिजनों ने उनकी तरफ से ग्रहण किया ‘भारत रत्न’, PM मोदी ने याद दिलाए सबके योगदान

पीएम मोदी बोले, "चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देश के विकास, विशेषकर कृषि और ग्रामीण विकास में उनके अतुलनीय योगदान का सम्मान है।"

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार (30 मार्च, 2024) को 4 हस्तियों को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, हरित क्रांति के जनक MS स्वामीनाथन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिजनों ने ये सम्मान ग्रहण किया। स्वास्थ्य कारणों से पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके घर जाकर राष्ट्रपति ये सम्मान देंगी। 96 वर्षीय दिग्गज नेता आजकल सार्वजनिक या निजी कार्यक्रमों में नहीं दिखते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MS स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने के बाद कहा, “कृषि जगत की एक सम्मानित हस्ती डॉ एमएस स्वामीनाथन को अनुवांशिकी और कृषि विज्ञान के क्षेत्र में अनुसन्धान एवं अग्रणी कार्यों के लिए जाना जाता है। खाद्य उत्पादन में संघर्ष कर रहे भारत को उन्होंने आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्हें ‘भारत रत्न’ दिया जाना कृषि एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में लोगों को अनुसन्धान करने के लिए प्रेरित करे!”

वहीं दिवंगत कर्पूरी ठाकुर की तरफ से ये सम्मान उनके बेटे व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने ग्रहण किया। पीएम मोदी ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ एक ऐसी विभूति को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित कर दिया। जननायक को समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग के मसीहा के रूप में जाना जाता है। समाज में हाशिये पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए उन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए कर्पूरी का अथक संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा। बकौल पीएम मोदी, उनको ‘भारत रत्न’ का सम्मान हमारे समावेशी समाज और संवेदनशीलता के भारतीय मूल्यों का ही सम्मान है। वहीं दिवंगत PV नरसिम्हा राव की तरफ से भी उनके बेटे पीवी प्रभाकर ने ये सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ग्रहण किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए दिवंगत पीएम ने जो किया है उसे पूरे देश मानता है और उन्हें ये सम्मान मिलना गर्व की बात है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि PV नरसिम्हा राव ने हमारे देश की प्रगति और आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया। बकौल पीएम मोदी, उन्हें एक सम्मानित विद्वान और विचारक के रूप में भी जाना जाता है, उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं दिवंगत चौधरी चरण सिंह की तरफ से उनके पोते और RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ये सम्मान ग्रहण किया। जयंत चौधरी हाल ही में NDA का हिस्सा बने हैं और सपा का दामन छोड़ा है।

पीएम मोदी ने कहा, “चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देश के विकास, विशेषकर कृषि और ग्रामीण विकास में उनके अतुलनीय योगदान का सम्मान है। मुझे विश्वास है कि कड़ी मेहनत और जनसेवा के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।” बता दें कि चौधरी चरण सिंह की सरकार को कॉन्ग्रेस का बाहर से समर्थन था, वहीं नरसिम्हा राव भी कॉन्ग्रेसी थे। दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी मोदी सरकार ने ‘भारत रत्न’ से नवाजा था, जो कई दशक तक कॉन्ग्रेस का हिस्सा रहे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -