मुंबई के मलाड में हुए हादसे को लेकर मेयर किशोरी पेडनेकर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना के जिम्मेदारों को सामने आकर गुनाह कबूल करना चाहिए और इसके लिए बीएमसी को जिम्मेदार बता रही बीजेपी को भौंकने के लिए छोड़ देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मलाड में चार मंजिला इमारत ढहने से 8 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पेडनेकर ने कहा, “मलाड (भवन ढहने की घटना) में जो हुआ उसके पीछे दोषियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। किसका प्रशासन था, यह देखने से ज्यादा यह देखा जाना चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था। सब जिम्मेदार होते तो ऐसा नहीं होता।”
Culprits behind what happened in Malad (building collapse incident) should take responsibility for it. More than looking into whose administration was there, it should be seen that who was responsible for it. Had everyone been responsible, it wouldn’t have happened: Mumbai Mayor pic.twitter.com/yHRzpCtjY2
— ANI (@ANI) June 10, 2021
पेडनेकर ने आगे भाजपा के आरोपों पर सफाई देने की जगह कहा, “भाजपा अगर भौंकना चाहती है तो भौंकने दो। उन्हें लगता है कि सारी गलतियाँ शिवसेना की है और वे खुद बहुत साफ हैं।”
Let BJP bark if they want to. They think that everything is the fault of Shiv Sena and they themselves are clean: Mumbai Mayor Kishori Pednekar on building collapse incident in Mumbai’s Malad West
— ANI (@ANI) June 10, 2021
गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई में हुई भारी बारिश के कारण पश्चिमी मलाड इलाके में हुए हादसे पर भाजपा ने शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला था। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कदम ने ट्वीट कर कहा था कि यह हादसा शिवसेना शासित बीएमसी की लापरवाही के कारण हुआ। यह हादसा नहीं हत्या है।
मालाड मालवणी में झोपडपट्टी में घर के डेह जाने से 11 लोगों की जान गई. यह #शिवसेना शासित #bmc की लापरवाही के कारण हुआ. यह हादसा नहीं हत्या है @OfficeofUT@mybmc
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) June 10, 2021
बता दें कि मलाड में भारी बारिश के बाद हुए हादसे में एक चार मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हुई। इनके अलावा 7 लोग घायल हुए। वहीं 18 से अधिक को सुरक्षित बचा लिया गया। घटना के बाद मुंबई के संयुक्त सीपी (कानून एवं व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल ने कहा कि मुंबई पुलिस मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (2) (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज करेगी।
इस घटना के बाद मलाड पश्चिम के अतिरिक्त सीपी दिलीप सावंत ने कहा कि यह एक जी+2 बिल्डिंग थी, जो दूसरी बिल्डिंग पर गिर गई। वहीं, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि खराब हालत वाले आस-पास के मकानों को खाली करा लिया गया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना को टाला जा सके।