कंगना रनौत के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र सरकार ने नया दाँव खेला है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स मामले में जाँच करेगी। उन्होंने मंगलवार (सितंबर 8, 2020) को कहा कि कंगना रनौत के ड्रग लिंक की बात सामने आई है और इसकी जाँच होनी चाहिए।
देशमुख ने कहा कि कुछ समय पहले कंगना रनौत की दोस्ती शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ थी और अध्ययन ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि कंगना ड्रग लेती थी और उन पर भी ड्रग लेने के लिए दबाव बनाती थी। अनिल देशमुख ने कहा, “इस बात की पड़ताल हमारी मुंबई पुलिस करेगी। इस बात का निवेदन मैंने विधानसभा में किया है।”
वहीं, शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि अभिनेत्री की छवि काफी साफ-सुथरी है लेकिन आरोप गंभीर है इसकी जाँच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। मामला कितना पुराना है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मामले की जाँच होनी चाहिए।
कंगना रनौत के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र सरकार का नया दांव. अध्ययन सुमन के इंटर्व्यू के आधार पर कंगना के ख़िलाफ़ ड्रग्स मामले की जाँच होगी. अध्ययन सुमन ने कहा था कि कंगना ड्रग्स लेती थीं. मुंबई पुलिस की जाँच केवल कंगना के ख़िलाफ़ होगी या कंगना जिनके नाम ले देंगी उन सबके ख़िलाफ़ भी?
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) September 8, 2020
गौरतलब है कि पिछले दिनों कंगना रनौत ने अपनी सुरक्षा मामले में मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए थे। इसके अलावा उन्होंने ये भी सवाल उठाया था कि मुंबई में पीओके जैसा क्यों लग रहा है। जिसके बाद शिवसेना के कई नेता उनसे नाराज दिखे। संजय राउत ने तो उन्हें मुंबई न आने की धमकी भी दे डाली। वहीं शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने भी उनके लिए कहा था कि कंगना मुंबई आएँगी तो पार्टी की महिला कार्यकर्ता उनका मुँह तोड़ देंगी।
#Breaking | Mumbai Police to probe Kangana Ranaut for allegedly taking drugs: Maharashtra Home Minister @AnilDeshmukhNCP.
— TIMES NOW (@TimesNow) September 8, 2020
Details by Siddhant, Kajal & Tamal. | #IndiaWithKangana pic.twitter.com/W8RDqDO41Y
बता दें कि कंगना रनौत ने इससे पहले शिवसेना नेताओं की धमकियों का करारा जवाब देते हुए कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आएँगी, जिसमें हिम्मत है रोक लो। इसके बाद कंगना के पूरे मामले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की थी। वहीं बीएमसी ने उनके ऑफिस पर रेड मारी थी और सारे काम रुकवाकर गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था।
याद दिला दें, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने आज जिन कंगना पर ड्रग मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ही पिछले दिनों बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोगों पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड माफिया से लेकर ड्रग एंगल का खुलासा किया था। इसके अलावा सुशांत मामले में अभिनेता को लेकर जो बातें की जा रही थीं उन पर से भी कंगना ने ही पर्दा उठाया था।