Saturday, September 23, 2023
Homeविविध विषयमनोरंजनकंगना रनौत के ऑफिस में कुछ नहीं मिला तो लीकेज का नोटिस चिपका कर...

कंगना रनौत के ऑफिस में कुछ नहीं मिला तो लीकेज का नोटिस चिपका कर चले गए BMC वाले

“मेरे पास सभी कागज हैं और BMC की परमिशन भी। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। BMC को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहाँ गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुई है, वो भी नोटिस के साथ। लेकिन उन्होंने..."

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित कार्यालय पर सोमवार (सितंबर 7, 2020) को बीएमसी ने रेड मारने के बाद उन्हें आज (सितंबर 8, 2020) नोटिस जारी कर दिया है। लंबी पड़ताल के बाद जब बीएमसी को कार्यालय में कुछ नहीं मिला तो उन्होंने इस नोटिस में लीकेज का हवाला देकर वहाँ चल रहे काम को रोकने के निर्देश दिए हैं।

बीएमसी ने म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट के सेक्शन 354ए के तहत यह नोटिस जारी किया है, जिसे कंगना के ऑफिस के गेट पर भी चस्पा किया गया है। इसमें बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में हो रहे लीकेज को रोकने के लिए कहा है।

नोटिस चस्पा होने के बाद कंगना ने भी इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों की आलोचना सहने के कारण बीएमसी वाले बुलडोजर के साथ नहीं आए। इसके बदले उन्होंने मेरे कार्यालय में हो रहे लीकेज को रोकने का नोटिस चिपका दिया। दोस्तों मुझे खतरा बहुत है। लेकिन मैंने आप सबसे बहुत सारा प्यार और समर्थन पाया है।”

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने रेड मारी थी। जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने वीडियो ट्वीट करते हुए दी थी। साथ ही इसे बदले की कार्रवाई बताया था।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा था, “ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्स का ऑफ़िस है। इसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर कमाया है। मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था कि मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ, मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो। मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है। आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।”

कंगना ने फिर दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें बीएमसी के लोग कंगना के ऑफिस में सब कुछ नाप रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “वे जबरदस्ती मेरे ऑफिस में घुस गए और सब कुछ नापने लगे। जब मेरे पड़ोसियों ने आपत्ति जताई तो उन्हें भी परेशान किया। अधिकारियों की भाषा कुछ इस तरह थी- वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे सूचित किया गया कि वे कल मेरी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं।”

अभिनेत्री ने तीसरा ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे पास सभी कागज हैं और बीएमसी की परमिशन भी। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहाँ गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुई है, वो भी नोटिस के साथ। लेकिन उन्होंने आज मेरे ऑफिस पर रेड मारी बिना किसी नोटिस के और कल वह सब कुछ ध्वस्त कर देंगे।”

उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कंगना के कार्यालय पर ये कार्रवाई भी उन्हें केंद्र सरकार से Y-कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के चंद घंटे बाद हुई थी।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘नीच को नीच नहीं तो और क्या कहेंगे’: दानिश अली ने PM मोदी को दी थी गाली, तभी रमेश बिधूड़ी ने खोया आपा –...

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में लिखा है कि बसपा सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी के लिए 'नीच' शब्द का प्रयोग किया।

इंदिरा गाँधी, मुख्यमंत्री और पूर्व सेना प्रमुख की हत्या का मनाया जश्न, हरदीप सिंह निज्जर के एक नहीं कई आतंकी कारनामे: सब जानते हुए...

गुरदीप सिंह दीपा हेरानवाला 217 से अधिक हत्याओं, कई बम विस्फोटों और बैंक डकैतियों में शामिल था। मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में जनवरी 1992 में निकली 'एकता यात्रा' पर भी हमला किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
275,856FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe