केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को सुशांत मामले की जाँच को लेकर सीबीआई पर निशाना साधा है। सुशांत की कथित हत्या के मामले में सामने आए ड्रग्स के एंगल ने कई फिल्मी हस्तियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है लेकिन इन सब में मुख्य मुद्दा सुशांत की मौत के पीछे छुपे रहस्य का मामला दब सा गया है। जिसपर पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने दिशा के मामले में भी सीबीआई की जाँच की माँग की है।
We have heard that Sushant Singh’s manager Disha Salian went through some torture in her master bedroom during a party at her house on 8th June. So CBI should investigate her death as well & come to a conclusion soon: Ram Das Athawale, Union Minister on Disha Salian’s death https://t.co/cx29tfhWjk
— ANI (@ANI) September 26, 2020
वहीं अब केंद्रीय मंत्री ने कहा, “नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जाँच चल रही है। मुझे नहीं पता CBI क्या कर रही है। NCB की जाँच चल रही है लेकिन सुशांत की मौत मामले की जाँच भी होनी चाहिए। CBI की टीम को ज्यादा समय नहीं लेना चाहिए।”
सुशांत की मृत्यु से पहले उनके पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या के मामले को लेकर अठावले ने कहा, “वो मुंबई में रहती थीं। आठ जून को उनकी हत्या हुई। उसी दिन उनके घर में पार्टी थी। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। अगर किसी के घर में पार्टी हो तो वो उस दिन आत्महत्या क्यों करेगा? दिशा सालियान की मौत की सीबीआई जाँच भी होनी चाहिए।”
ड्रग्स में शामिल कलाकारों को लेकर उन्होंने यह भी कहा, “ड्रग्स में संलिप्त कलाकारों को निर्माता काम नहीं दें। ड्रग्स में संलिप्त कलाकारों को फिल्में देना बंद नहीं हुआ तो आरपीआई कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराते हुए शूटिंग बंद करने भी पहुँचेंगे।”
पूछताछ के लिए बुलाई जा रहीं टॉप अभिनेत्रियों को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “ड्रग्स के उपयोग के संदेह पर NCB द्वारा केवल महिला एक्ट्रेस से पूछताछ की जा रही है। अगर इसमें अभिनेताओं के नाम हैं, तो उनसे भी पूछताछ की जानी चाहिए। पुरुषों और महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। लेकिन केवल अभिनेत्रियों के नाम कैसे आ रहे हैं, इस सवाल को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।”
बता दें कि 8 जून को दिशा सालियान की उनके अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने किराए के फ्लैट में फंदे पर लटके पाए गए थे।
वहीं अब सामने आए ड्रग्स मामले में NCB ने आज क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। क्षितिज धर्मा प्रोडक्शन में एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (EP) थे। उसका नाम ड्रग पेडलर अंकुश अरनेजा ने लिया था। इसके बाद एनसीबी के सामने पूछताछ में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने भी उनके बारे में जानकारी दी थी।