प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 24 फरवरी, 2023 को मेघालय और नगालैंड के दौरे पर थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान नगालैंड के दिमापुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने नगालैंड भाजपा प्रमुख तेमजेन इमना अलॉन्ग की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ सुनने के बाद तेमजेन इमना ने खुद को धन्य बताया है।
पीएम मोदी की तारीफ के बाद तेमजेन इमना ने ट्विटर पर उनका वीडियो शेयर किया। तेमजेन ने लिखा, “गुरुजी ने बोल दिया। बस, हम तो धन्य हो गए।”
गुरुजी ने बोल दिया ।
— Temjen Imna Along (@AlongImna) February 24, 2023
बस, हम तो धन्य हो गए ! 😌🙏
Guruji ne bol diya! Bas Hum to Dhanya ho gaye!😌🙏🏼
@narendramodi pic.twitter.com/sJauW6Xw7V
प्रधानमंत्री ने की तारीफ
दिमापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष तेमजेन इमना की बातें आज पूरा देश सुनता है। मजा लेता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वे नगालैंड और नॉर्थ ईस्ट को शानदार तरीके से रिप्रजेंट कर रहे हैं। मैं भी सोशल मीडिया में उनको हमेशा देखने की कोशिश करता हूँ।
नागालैंड भाजपा के अध्यक्ष होने के साथ-साथ तेमजेन इमना नगालैंड के हायर एजुकेशन और ट्राइबल मिनिस्टर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की काफी तारीफ होती है। उनके कई पोस्ट खूब वायरल हुए हैं। 23 फरवरी को ही उन्होंने ट्विटर पर खाना खाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। इमना ने पोस्ट के साथ लिखा था, “अच्छा है इलेक्शन के बहाने ही सही…”
Acha hai, Election ke bahane hi sahi… pic.twitter.com/I2WGgSHuuO
— Temjen Imna Along (@AlongImna) February 23, 2023
लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आँख छोटी होती है। पर छोटी आँख होने के फायदे भी हैं…
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 8, 2022
सुनिए नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग को। #Nagaland #BJP #temjenimnaalong pic.twitter.com/34XZ1aMxVa
जुलाई 2022 में तेमजेन का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने छोटे आँख होने का फायदा गिनवाया था। वीडियो एक कार्यक्रम के दौरान तेमजेन के संबोधन का है। वीडियो में तेमजेन कह रहे हैं, “लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आँखे बहुत छोटी होती है लेकिन छोटी आँखें होने के बावजूद हम सबकुछ साफ-साफ देख लेते हैं।”वीडियो में तेमजेन आगे कहते हैं कि आँखों के छोटा होने से गंदगी भी नहीं जाती। उन्होंने कहा कि कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चलता है तो सो भी जाते हैं और नींद भी पूरी कर लेते हैं।