सोमवार(अप्रैल 15, 2019) को शाहबाद में भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा नेता आजम खान पर जमकर निशाना साधा।
नकवी ने अपने भाषण में आजम खान को मोगेंबो कहा। जिसके बाद नकवी के इन शब्दों को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया और नकवी पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
#रामपुर :- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी पर भी दर्ज हुआ केस। ज्याप्रदा की जनसभा में दिया था बयान। कहा इस बार के लोकसभा चुनाव में मोगेम्बो के होगा अंत। कोतवाली शाहबाद में दर्ज हुआ है केस। कल जनसभा में बोला था मंच से भाषण।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 16, 2019
जनसभा में मौजूद रहे मजिस्ट्रेट महेश चंद्र गुप्ता की ओर से नकवी के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि नकवी ने आजम खान के लिए मोगैम्बो शब्द का प्रयोग उनके अंडरवियर वाले बयान के मद्देनजर दिया था।
इसके अलावा बता दें कि जया प्रदा पर आजम खान द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने सपा नेता के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगा दिया है।
आज़म खान की जयाप्रदा पर बदजुबानी के चलते चुनाव आयोग ने 72 घंटे का बैन लगाया तो आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने कहा कि उनपर मुसलमान होने के चलते बैन लगाया गया है।
— आज तक (@aajtak) April 16, 2019
देखिये #SpecialReport चित्रा त्रिपाठी (@chitraaum) के साथ: https://t.co/hwgyZUTylF pic.twitter.com/Nc471rcL3a
इसके पहले, नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन पर केस दर्ज किया गया है। सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने बिहार में एक रैली के दौरान धर्म के आधार पर वोट माँगा था। मायावती और योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर भी बैन लगाया जा चुका है।
चुनाव आयोग नवजोत सिद्धू पर धर्मके नामपर वोट मांगनेसे बैन लगाया तो – सिद्धू क्या बोलेगे ?
— Subhash Biradar (@SubhashBirada15) April 16, 2019
1) अल्पसंख्यक से हमदर्दि है…
2) मेरे बयान को मिडीया ने तोडमरोडकर
बताया है!
3) मैने ऐसा नहीं… ऐसा कहा था…