कॉन्ग्रेस नेता अहमद पटेल ने लोकसभा चुनाव 2019 में कॉन्ग्रेस की जीत का भरोसा जताया है। अहमद पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने गुजरात में भी अच्छे परिणाम मिलने की भी आशंका व्यक्त की है। पटेल ने कहा कि 23 मई को जब चुनाव परिणाम आएँगे, तब भाजपा सरकार में नहीं होगी।
Ahmed Patel, Congress: We are not only hopeful but also very confident that BJP will lose. We will get good results in Gujarat too, we will cross double digit. On 23rd May when the election results come, BJP will no longer be in the govt. pic.twitter.com/z0bSdQ59DV
— ANI (@ANI) April 20, 2019
उम्मीदवार चुनना पार्टी का अधिकार है
कथित रूप से मालेगाँव बम विस्फोट की आरोपित और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान से सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। मामले को लेकर कॉन्ग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा, “यह किसी पार्टी का अधिकार है कि वह किसे उम्मीदवार बनाती है। मैं उस पर टिप्पणी नहीं करूँगा, लेकिन आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए अधिकारी के बारे में ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि भाजपा इस बार का लोकसभा चुनाव हारेगी। हम गुजरात में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम यहाँ डबल डिजीट को पार करेंगे, 23 मई को जब रिजल्ट आएगा तो मोदी सरकार नजर नहीं आएगी।”
भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई हमले (26/11) में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे पर यातना देने का आरोप लगाया था। हालाँकि, साध्वी ने शुक्रवार की शाम माफी माँगते हुए बयान वापस ले लिया है। साध्वी की सहयोगी उपमा ने कहा, “संभव है भावुक क्षणों में वह कुछ ऐसा कह गयी हों, जिससे किसी को कष्ट पहुँचा हो। इसके लिए हम माफी माँगते हैं।”