Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिइस चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री से पार चला जाए: सिद्धू...

इस चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री से पार चला जाए: सिद्धू की बेलगाम जवान

सिद्धू ने कहा, “आप लोग इकठ्ठे होकर 64% एक साथ आ जाएँ तो सब उलट जाएँगे और मोदी सलट (हार जाएँगे) जाएँगे। इस बार के चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री से पार चला जाए।”

लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच विवादित बयानों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ आज़म खान का जया प्रदा पर दिया गया विवादित बयान का शोर अभी थमा भी नहीं था कि पूर्व क्रिकेटर और पंजाब की कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है।

बता दें कि बिहार के कटिहार में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कॉन्ग्रेस को वोट देने की अपील की। सिद्धू ने कहा, “आप (मुस्लिम समुदाय) यहाँ अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक हैं। आप अगर एकजुटता दिखाएँगे तो आपके प्रत्याशी तारिक अनवर को कोई भी नहीं हरा सकता है।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धू कटिहार संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर विधानसभा के बारसोई प्रखंड के उच्च विद्यालय ढठ्ठा के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सिद्धू ने भाषण के दौरान कहा, “आपकी आबादी यहाँ 64 % है। यहाँ के मुस्लिम हमारी पगड़ी हैं। अगर आपको कोई दिक्कत हो तो मुझे याद करना, मैं पंजाब में भी आपका साथ दूँगा।”

सिद्धू यहीं नहीं रुके। विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, “ये लोग आपको बाँट रहे हैं। मुस्लिमों को बाँट रहे हैं। औवैसी जैसे लोगों को लाकर वोट बाँटना चाहते हैं और जीतना चाहते हैं।” इसके साथ ही सिद्धू ने कहा, “आप लोग इकठ्ठे होकर 64% एक साथ आ जाएँ तो सब उलट जाएँगे और मोदी सलट (हार जाएँगे) जाएँगे। इस बार के चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री से पार चला जाए।”

बता दें कि कुछ दिन पहले मायावती भी मुस्लिमों से एकजुट हो बसपा-सपा गठबंधन को वोट देने की अपील कर चुकी हैं। अब देखना ये है कि ध्रुवीकरण की अपील करने वाले सिद्धू पर राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग की क्या प्रतिक्रिया आती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -