नवजोत सिंह सिद्धू के जेल से निकलने के बाद पंजाब की सियासत गर्म हो गई है, खासकर कॉन्ग्रेस पार्टी के भीतर हलचल तेज है। सोमवार (3 अप्रैल, 2023) को पंजाब कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लगभग एक साल हो चुके हैं। नवजोत मनसा जिले में उनके माता-पिता से मिले। उनके साथ गाड़ियों का एक लंबा काफिला साथ था।
नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला स्थित अपने आवास से वहाँ पहुँचे थे। जब वो दोपहर के सवा 2 बजे मूसा गाँव में पहुँचे, तब उनके साथ कॉन्ग्रेस के कई नेता भी थे। 1988 में एक हत्या के मामले में वो दो दिन पहले ही 1 साल जेल की सज़ा काट कर निकले हैं। सिद्धू मूसेवाला ने जब कॉन्ग्रेस जॉइन की थी, तब नवजोत सिंह सिद्धू ही प्रदेश अध्यक्ष थे। जेल से निकलते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र जंजीरों में कैद है और देश की संस्थाएँ गुलाम बन चुकी हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए एक साजिश चल रही है। हालाँकि, पंजाब कॉन्ग्रेस सिद्धू को लेकर काफी सतर्क है। पार्टी आलाकमान की योजना है कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में रैलियों के लिए उनका इस्तेमाल किया जाए। नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेटर, क्रिकेट कमेंटेटर और कॉमेडी शो का हिस्सा भी रहे हैं। पंजाब में कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने कहा है कि सिद्धू का सार्वजनिक जीवन में फिर से स्वागत है।
Punjab | Congress leader Navjot Singh Sidhu meets late singer Sidhu Moosewala's family in Mansa
— ANI (@ANI) April 3, 2023
"Are governments supposed to protect or perpetrate crime?" he says as he questions the law & order situation in the state. pic.twitter.com/NH95ip4iJh
उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति का हिस्सा बनाया जाएगा। अब जब सूरत की अदालत ने राहुल गाँधी को जमानत दे दी है, पार्टी में सिद्धू का क्या रोल है इस पर जल्द ही मंथन होना है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी नवजोत कौर राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिस्सा बनी थीं। जालंधर में उपचुनाव होने हैं, उससे पहले पार्टी सिद्धू और अन्य पंजाब कॉन्ग्रेस के नेताओं को एक मंच पर लाना चाहती है।