Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिनेपाल के PM प्रचंड ने महाकाल के किए दर्शन, पत्नी के स्वास्थ्य के लिए...

नेपाल के PM प्रचंड ने महाकाल के किए दर्शन, पत्नी के स्वास्थ्य के लिए की विशेष पूजा: इंदौर में कचरा मैनेजमेंट भी देखेंगे

नेपाल प्रधानमंत्री ने अपनी बीमार पत्नी के स्वास्थ्य लाभ के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा की। पूजा के दौरान नेपाल के पीएम ने भगवान महाकालेश्वर को नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष और 51 हजार रुपए नकद चढ़ाए।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत के दौरे पर हैं। शुक्रवार (02 जून 2023) को नेपाल के पीएम मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुँचे। जहाँ पीएम प्रचंड ने भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल के दर्शन किए। इसके पहले प्रचंड इंदौर पहुँचे थे। यहाँ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया।

प्रचंड का स्वागत करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “नेपाल और भारत दोनों ही प्राचीन और महान राष्ट्र हैं। ऐसा लगता है कि शरीर दो हैं लेकिन संस्कृति, सभ्यता और संस्कार एक हैं। उसी भाव से हमने राज्य की परंपरा के अनुरूप नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत किया है। मुझे उम्मीद है कि उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ़ होंगे। इंदौर में कुछ देर ठहरने के बाद वे उज्जैन के लिए रवाना हो गए।”

उज्जैन पहुँचने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने उनका सत्कार किया और उन्होंने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए। इतना ही नहीं उन्होंने गर्भ गृह में महाकाल की खास पूजा भी की। रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष पूजा की। पूजा के दौरान नेपाल के पीएम ने भगवान महाकालेश्वर को नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष और 51 हजार रुपए नकद चढ़ाए।

इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री इंदौर लौट गए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इंदौर में नेपाल के पीएम कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम प्रचंड और राज्यपाल मंगुभाई पटेल एक बैठक भी करेंगे। इसके साथ ही प्रचंड इंदौर का कचरा प्रबंधन देखेंगे। बता दें इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है।

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड बुधवार (31 मई) को अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुँचे थे। गुरुवार (1 जून)को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी और प्रचंड ने गुरुवार (1 जून 2023) की दोपहर दोनों देशों की सीमा पर बसे भारत के सोनौली के समीप केवटलिया गाँव व नेपाल के भैरहवा के समीप इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का संयुक्त रूप से वर्चुअल शिलान्यास किया। रेलवे के कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का अनावरण किया।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत और नेपाल के बीच मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेल कार्गो ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना भी किया। इसके साथ ही सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने पर भी सहमति व्यक्त की गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -