जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने वहाँ के अब तक के हालातों और आर्टिकल 370 के पर कतरने के बाद की स्थिति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा जानकारी दी। J&K मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि पूरे राज्य के 22 में से 12 जिलों में स्थिति सामान्य है। पूरी प्रक्रिया में अब तक किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई है, ना ही कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
J&K Chief Secy:Steps consequently taken included restrictions on free movement & telecom connectivity prevention of large gathering, closure of schools & colleges. A few preventive detentions of individuals were also made in accordance with provisions of law to maintain law&order https://t.co/6upFM4GGYz
— ANI (@ANI) August 16, 2019
मुख्य सचिव सुब्रह्मण्यम के अनुसार आम जनों की सुरक्षा को देखते ऐहतियातन लोगों के इकट्ठा होने और उनके मूवमेंट पर रोक लगाई गई थी। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था ताकि स्थिति को कंट्रोल में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे ये सभी प्रतिबंध हटाए लिए जाएँगे और इस सप्ताह के बाद स्कूल-कॉलेज भी खुल जाएँगे।
J&K Chief Secretary, BVR Subrahmanyam in Srinagar: Schools will be opened after the weekend area by area. Movement of public transport to be made operational. Govt offices are functional from today. Telecom connectivity will be gradually eased and restored in a phased manner. pic.twitter.com/z6k0hj58rV
— ANI (@ANI) August 16, 2019
सरकार की प्राथमिकता से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक की जान नहीं जाए, इसके लिए सरकारी तंत्र के द्वारा काफी मेहनत और प्लानिंग की गई। मीडिया की मदद के लिए मीडिया सेंटर भी खोला गया।
J&K Chief Secy, BVR Subrahmanyam:In implementing decision taken last fortnight,cross-border terrorism required Govt to put in place certain preventing steps. Important factor was credible inputs that such organisations were planning to undertake strikes in J&K in immediate future pic.twitter.com/0yISLGhRNI
— ANI (@ANI) August 16, 2019
जैसे-जैसे घाटी में स्थिति नियंत्रण में हो रही है, उसी के अनुसार सरकार अगला कदम उठा रही है। इसी क्रम में मुख्य सचिव सुब्रह्मण्यम ने बताया कि कल यानी शनिवार (17 अगस्त 2019) से श्रीनगर में लैंडलाइन फोन शुरू कर दिए जाएँगे और इसी प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे बाकी जिलों के भी फोन शुरू किए जाएँगे।
Jammu & Kashmir Chief Secretary: 12 out of 22 districts are functioning normally with some limited restrictions in 5 districts. The measures put in place has ensured that there has not been a single loss of life. pic.twitter.com/Ux9Bk5Sbr2
— ANI (@ANI) August 16, 2019