Saturday, March 8, 2025
Homeराजनीतिअब तक कोई मौत नहीं, ना कोई गंभीर रूप से घायल - अगले सप्ताह...

अब तक कोई मौत नहीं, ना कोई गंभीर रूप से घायल – अगले सप्ताह खुल जाएँगे स्कूल भी: J&K मुख्य सचिव

"17 अगस्त 2019 से श्रीनगर में लैंडलाइन फोन शुरू कर दिए जाएँगे। इस सप्ताह के बाद स्कूल-कॉलेज भी खुल जाएँगे। किसी भी नागरिक की जान नहीं जाए, इसके लिए काफी मेहनत और प्लानिंग..."

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने वहाँ के अब तक के हालातों और आर्टिकल 370 के पर कतरने के बाद की स्थिति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ताजा जानकारी दी। J&K मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि पूरे राज्य के 22 में से 12 जिलों में स्थिति सामान्य है। पूरी प्रक्रिया में अब तक किसी भी नागरिक की मौत नहीं हुई है, ना ही कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

मुख्य सचिव सुब्रह्मण्यम के अनुसार आम जनों की सुरक्षा को देखते ऐहतियातन लोगों के इकट्ठा होने और उनके मूवमेंट पर रोक लगाई गई थी। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था ताकि स्थिति को कंट्रोल में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे ये सभी प्रतिबंध हटाए लिए जाएँगे और इस सप्ताह के बाद स्कूल-कॉलेज भी खुल जाएँगे।

सरकार की प्राथमिकता से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक की जान नहीं जाए, इसके लिए सरकारी तंत्र के द्वारा काफी मेहनत और प्लानिंग की गई। मीडिया की मदद के लिए मीडिया सेंटर भी खोला गया।

जैसे-जैसे घाटी में स्थिति नियंत्रण में हो रही है, उसी के अनुसार सरकार अगला कदम उठा रही है। इसी क्रम में मुख्य सचिव सुब्रह्मण्यम ने बताया कि कल यानी शनिवार (17 अगस्त 2019) से श्रीनगर में लैंडलाइन फोन शुरू कर दिए जाएँगे और इसी प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे बाकी जिलों के भी फोन शुरू किए जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

1983 का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल… जब ‘गरीब’ BCCI को इंग्लैंड ने माँगने पर भी नहीं दिया था 2 टिकट: अब पैसे के लिए...

माइकल वॉन का ये तंज साफ दिखाता है कि पाकिस्तान भले ही चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान हो, लेकिन असली कमान भारत के हाथ में है।

चर्च बना भैरवनाथ का मंदिर, ईसाई बन रहे हिंदू: राजस्थान के बाँसवाड़ा का वो गाँव जहाँ लोग कर रहे हैं घर वापसी, लगा रहे...

राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले में एक चर्च को हिंदू मंदिर में बदला जा रहा है। वहाँ के ईसाई में धर्मांतरित हो लोगों ने घर वापसी कर ली है।
- विज्ञापन -