अपने विवादित बयानों के लिए कुख्यात समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि यह केस आज़म द्वारा अखिलेश की जनसभा में दिए गए एक आपत्तिजनक भाषण के चलते दर्ज हुआ है। रामपुर में अखिलेश की जनसभा गुरुवार (1 दिसम्बर, 2022) को थी। एक दिन पहले ही आज़म के खिलाफ रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में महिलाओं के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने की FIR दर्ज हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिलेश की जनसभा किला मैदान में थी। इस दौरान जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद थे। तब आज़म ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था, “तुम कम हो, वर्दियाँ ज्यादा हैं। वाह रे मेरे देश के चलाने वालों, मुबारक हो। इलेक्शन कमिश्नर, आप यहाँ आ जाओ। दे दो जीत का सर्टिफिकेट एमएलए का। हम भी ताली बजाएँगे।” आज़म का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा दर्जhttps://t.co/DYFHcuShl6 pic.twitter.com/O6FQEfLIlj
— Prabhat Khabar UP (@prabhatkhabarup) December 3, 2022
इसी वीडियो में आज़म ने आगे कहा, “बेकसूरों को डराने वालों, वाह। बुर्कापोशों पर बेंत तुड़ाने वालों, मुबारक हो तुम्हें।” आज़म के समर्थन में भीड़ से आवाज उठ रही थी। बताया जा रहा है कि आज़म पर संवैधानिक संस्थाओं पर टिप्पणी का केस दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, FIR रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में IPC की धारा 153-A, 505 (1)(b) और 125 के तहत दर्ज हुई है। इसी सभा के आज़म खान ने मंच से नारा लगाया था, “लाठी डंडा खाएँगे, आसिम राजा को जिताएँगे।”
*⃣रामपुर में मंच से आजम खान ने लगवाए नारे
— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) December 3, 2022
*⃣”लाठी-डंडे खाएंगे, आसिम राजा को जिताएंगे”
*⃣आजम खान के साथ जयंत चौधरी मंच पर रहे मौजूद।#rampur @samajwadiparty @jayantrld @AbdullahAzamMLA pic.twitter.com/OT8iHkMQhA
गौरतलब है कि आज़म खान पर एक दिन पहले रामपुर के ही गंज थानाक्षेत्र में FIR दर्ज हुई थी। यह FIR शहनाज बेगम नाम की एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुई थी। इस केस में IPC की धारा 294(b), 354(क)1(iv), 504, 505(2), 509, 153-A(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत कार्रवाई की गई थी। शहनाज के मुताबिक उसे आज़म खान द्वारा महिलाओं और बच्चों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान से काफी आघात पहुँचा था।
बदजुबानी दुर्गति का कारण बनती है
आज़म खान के तमाम भाषणों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बदजुबानी अक्सर दुर्गति का कारण बनती है। सरकार पर आज़म के लगाए जा रहे आरोपों को बिना नाम लिए योगी ने आधारहीन बताते हुए कहा कि बेहतर होता कि वो मंत्री रहने के दौरान अपनी ऊर्जा प्रदेश के विकास में लगाते। इशारों ही इशारों में आज़म खान को कर्मों का फल सबको मिलता वाली कहावत सुना कर योगी ने कहा कि मामले न्यायालय में हैं और न्यायिक कार्यों को सरकार से जोड़ना गलत है।
व्यक्ति को उसके कारनामे ही सजा देते हैं… pic.twitter.com/1mszoNpO3l
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 2, 2022
योगी आदित्यनाथ ने यह बयान मैनपुरी की एक जनसभा में शुक्रवार (2 दिसम्बर, 2022) को दिया।