Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीति'वो हिंदू सिविल कोड की बात कर रहे हैं': PM मोदी ने की UCC...

‘वो हिंदू सिविल कोड की बात कर रहे हैं’: PM मोदी ने की UCC की बात तो बौखलाए विपक्षी नेता, मुस्लिम बोर्ड ने भी रोया संविधान का रोना

"यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मोदी जी को यह भी कह देना चाहिए कि इस देश में एक ही धर्म के लोग रहेंगे। हमारे देश में कुछ किलोमीटर दूर जाने पर भाषाएँ, संस्कृति, धर्म आदि बदलते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने के संकेत दिए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार (27 जून, 2023) को जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून और दूसरे के लिए अलग हो तो क्या ऐसे में घर चल पाएगा? इसके अलावा, उन्होंने कहा है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। पीएम के इस बयान पर विपक्ष समेत कई मुस्लिम नेता बौखलाए हुए हैं।

मुस्लिमों का सबसे बड़ा रहनुमा होने का दावा करने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, “प्रधानमंत्री भारत की विविधता और बहुलवाद को समस्या मानते हैं। इसलिए वह इस तरह की बातें करते रहते हैं। वह कहते हैं, वन देश, एक चुनाव, एक टैक्स, एक कानून, एक पहचान…की बातें करते हैं। तो क्या वह यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर देश की विविधता और बहुलवाद को छीन लेंगे? वह जब यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात करते हैं तो वह हिंदू सिविल कोड की बात कर रहे होते हैं।”

समाजवादी पार्टी नेता और महाराष्ट्र से विधायक अबू आजमी ने भी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम मोदी के बयान का विरोध किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “यूनिफॉर्म सिविल कोड पर मोदी जी को यह भी कह देना चाहिए कि इस देश में एक ही धर्म के लोग रहेंगे। हमारे देश में कुछ किलोमीटर दूर जाने पर भाषाएँ, संस्कृति, धर्म आदि बदलते हैं। क्या आप उन सब को ख़त्म कर देना चाहते हैं? UCC के ज़रिए शरीयत में दखलअंदाजी का विरोध सिर्फ मुस्लिम ही नहीं बल्कि सभी मजहब के लोग करेंगे जिन-जिन के धार्मिक कानूनों में आप हस्तक्षेप करोगे।”

इस मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और कॉन्ग्रेस नेता आरिफ मसूद ने कहा है, “प्रधानमंत्री जी को यह याद रखना चाहिए उन्होंने बाबा साहब के बनाए संविधान की शपथ ली है। हम लोग एक बात कह रहे हैं देश का हर व्यक्ति बाबा साहब के संविधान पर सहमति जताता है और जताता रहेगा। हम इस संविधान को बर्बाद होने और बदलने नहीं देंगे। उन्होंने तीन तलाक कानून बनाया था, इससे क्या फर्क पड़ा?”

JDU नेता केसी त्यागी ने कहा है, “यूनिफॉर्म सिविल कैफ के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों और स्टेकहोल्डर्स को शामिल किया जाना चाहिए। BJP सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है।”

DMK नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा है, “यूनिफॉर्म सिविल कोड सबसे पहले हिंदू धर्म में लागू किया जाना चाहिए। अनुसूचित जाति और जनजाति सहित हर व्यक्ति को देश के किसी भी मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। हम यूनिफॉर्म सिविल कोड केवल इसलिए नहीं चाहते कि संविधान ने हर धर्म को सुरक्षा दी है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -