हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक से बढ़कर एक लगातार विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इसी क्रम में ओवैसी ने अलीगढ़ में ढाई वर्ष की बच्ची की हत्या के मामले पर टिप्पणी करते हुए इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। बच्ची की नृशंस हत्या पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा:
“मैं अलीगढ़ वाली घटना की निंदा करता हूँ। मैं एसआर नगर वाली घटना की निंदा करता हूँ’। गोरखपुर बलात्कार कांड की भी मैं निंदा करता हूँ। वो दलित लड़की भी तो आखिर हमारी ही बेटी थी। मैं इंदौर में 5 वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या वाली वारदात की निंदा करता हूँ। बिहार के गया में जो भी हुआ, मैं उसकी भी निंदा करता हूँ’। जब मनुष्य राक्षस बन जाता है, तब वह ऐसे घृणित कृत्यों को अंजाम देता है। लेकिन, मुझे हमारी मीडिया से कोई आशा नहीं है। वो इन सारी घटनाओं को नहीं दिखाएगी। ऐसा इसीलिए, क्योंकि उन्हें ऊपर से आदेश है एक समुदाय विशेष को बुरे परिप्रेक्ष्य में दिखाने का।”
अलीगढ़ वाले मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। इसमें जाहिद, उसकी पत्नी और उसका सहयोगी असलम शामिल है। खबरों के अनुसार, मृत बच्ची के पिता ने फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने में असमर्थता जताई है क्योंकि उनकी पत्नी बीमार है और अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचारों से अभी भी शोक में है। इधर असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय वायुसेना के उस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट AN-32 को लेकर भी विवादित टिप्पणी की है, जो असम स्थित बेस कैम्प से उड़ान भरने के बाद गायब हो गया था।
This man need ro change his spectacle which can see only Communal angle on every issues https://t.co/7XKycMQRlH
— Padmanabhan Jaikumar (@p_jaikumar) June 10, 2019
ओवैसी ने चुनाव से पहले पीएम द्वारा इंटरव्यू में कही गई बातों को गायब एयरक्राफ्ट से जोड़ते हुए कहा कि वायुसेना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में पूछना चाहिए क्योंकि उन्हें रडारों के बारे में बहुत अधिक जानकारियाँ हैं। ओवैसी ने मामले की गंभीरता को न समझते हुए असंवेदनशीलता दिखाई और कहा कि वायुसेना अगर पीएम मोदी से इस बारे में पूछ लेती है तो 5 लाख रुपए भी बचेंगे। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने गायब एयरक्राफ्ट के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए 5 लाख रुपए इनाम देने की बात कही है।
ओवैसी ने केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की जीत को लेकर भी बड़ी बात कही। एआईएमआईएम के अध्यक्ष ने कहा कि राहुल को वहाँ से जीत इसीलिए मिली क्योंकि वहाँ 40% समुदाय विशेष से हैं।