Monday, November 18, 2024
Homeराजनीतिसमुदाय विशेष को ख़राब परिप्रेक्ष्य में दिखा रही मीडिया: अलीगढ़ हत्याकांड पर ओवैसी के...

समुदाय विशेष को ख़राब परिप्रेक्ष्य में दिखा रही मीडिया: अलीगढ़ हत्याकांड पर ओवैसी के विवादित बोल

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अलीगढ़ में ढाई वर्ष की बच्ची की हत्या के मामले पर टिप्पणी करते हुए इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। बच्ची की नृशंस हत्या पर उन्होंने...

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक से बढ़कर एक लगातार विवादित बयान देकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इसी क्रम में ओवैसी ने अलीगढ़ में ढाई वर्ष की बच्ची की हत्या के मामले पर टिप्पणी करते हुए इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। बच्ची की नृशंस हत्या पर टिप्पणी करते हुए ओवैसी ने कहा:

“मैं अलीगढ़ वाली घटना की निंदा करता हूँ। मैं एसआर नगर वाली घटना की निंदा करता हूँ’। गोरखपुर बलात्कार कांड की भी मैं निंदा करता हूँ। वो दलित लड़की भी तो आखिर हमारी ही बेटी थी। मैं इंदौर में 5 वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या वाली वारदात की निंदा करता हूँ। बिहार के गया में जो भी हुआ, मैं उसकी भी निंदा करता हूँ’। जब मनुष्य राक्षस बन जाता है, तब वह ऐसे घृणित कृत्यों को अंजाम देता है। लेकिन, मुझे हमारी मीडिया से कोई आशा नहीं है। वो इन सारी घटनाओं को नहीं दिखाएगी। ऐसा इसीलिए, क्योंकि उन्हें ऊपर से आदेश है एक समुदाय विशेष को बुरे परिप्रेक्ष्य में दिखाने का।”

अलीगढ़ वाले मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। इसमें जाहिद, उसकी पत्नी और उसका सहयोगी असलम शामिल है। खबरों के अनुसार, मृत बच्ची के पिता ने फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने में असमर्थता जताई है क्योंकि उनकी पत्नी बीमार है और अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचारों से अभी भी शोक में है। इधर असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय वायुसेना के उस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट AN-32 को लेकर भी विवादित टिप्पणी की है, जो असम स्थित बेस कैम्प से उड़ान भरने के बाद गायब हो गया था।

ओवैसी ने चुनाव से पहले पीएम द्वारा इंटरव्यू में कही गई बातों को गायब एयरक्राफ्ट से जोड़ते हुए कहा कि वायुसेना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में पूछना चाहिए क्योंकि उन्हें रडारों के बारे में बहुत अधिक जानकारियाँ हैं। ओवैसी ने मामले की गंभीरता को न समझते हुए असंवेदनशीलता दिखाई और कहा कि वायुसेना अगर पीएम मोदी से इस बारे में पूछ लेती है तो 5 लाख रुपए भी बचेंगे। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने गायब एयरक्राफ्ट के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए 5 लाख रुपए इनाम देने की बात कही है।

ओवैसी ने केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की जीत को लेकर भी बड़ी बात कही। एआईएमआईएम के अध्यक्ष ने कहा कि राहुल को वहाँ से जीत इसीलिए मिली क्योंकि वहाँ 40% समुदाय विशेष से हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -