उत्तर प्रदेश के बलिया में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर ने खुलेआम जनता के समक्ष कोरोना महामारी को लेकर झूठ फैलाया। राजभर ने जनता को संबोधित करते हुए ताड़ी (मादक पदार्थ/Palm wine) पीने की सलाह दी और कहा कि इससे उन्हें कोरोना नहीं होगा। बसपा नेता ने ताड़ी की तुलना गंगा जल से भी की और कहा कि राजभर समाज के लोग अपने बच्चों को यही पिला कर पालते हैं।
उत्तर प्रदेश BSP अध्यक्ष भीम राजभर बोलें –
— News24 (@news24tvchannel) December 22, 2020
‘ताड़ी पीने से नहीं होगा कोरोना’#UttarPradesh #BSP pic.twitter.com/vIgwmx5Prq
उल्लेखनीय है कि बसपा के प्रदेशाध्यक्ष भीम राजभर पहली बार पद संभालने के बाद बलिया पहुँचे थे। ऐसे में रसड़ा से बसपा विधायक उमशंकर सिंह ने उनके स्वागत में एक समारोह आयोजित किया। वहीं खुले मंच से लोगों को संबोधित करते हुए राजभर ने कहा:
“नदी के पानी से ज्यादा ताकत ताड़ी में है। पहले लोग जिंदगी और मौत से लड़ते हुए ताड़ी निकालने और अपने बच्चों को पिलाने का काम करते थे। कोविड-19 में लोग कहते हैं कि वह कैसे बचें? मैं कहता हूँ कि ताड़ी कोरोना को भी मात देने वाला है। ताड़ी पीकर राजभर समाज विपरीत हालात में भी जिंदा रहता है।”
#बलिया में #BSP के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का बेतुका बयान, बोले- ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा.#UttarPradesh #CoronaVirus pic.twitter.com/pNUHBVkmfN
— HIMANSHU BHAKUNI (@himmi100) December 22, 2020
इस कार्यकर्म में राजभर ने बीआर आंबेडकर को गरीबों का मसीहा बताते हुए वर्ष 2022 में मायावती को सीएम बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “बहन मायावती ने हमारे समाज को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है।” इसके अलावा उन्होंने मंच से सुहैल देव समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर जम कर निशाना साधा। बसपा नेता ने कहा कि कुछ लोग समाज को बरगला कर अपना हित साध रहे हैं।
बता दें कि भीम राजभर के इस बेतुके बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। कई लोग इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं। डॉ गुड्डू श्रीवास्तव कहते हैं, “ताड़ी है जगतारणी, जस नदी के नीर, चार ग्लास अंदर करो, निर्मल होत शरीर।”
ताड़ी है जगतारणी
— डॉ गुड्डू श्रीवास्तव⚕️🙏 (@guddu_dr) December 22, 2020
जस नदी के नीर
चार ग्लास अंदर करो
निर्मल होत शरीर ।
😂😂😂
पर्बत सिंह लिखते हैं, “ये तो अच्छी बात है! ताड़ी प्राकृतिक शितपेय है! सबको इसका सेवन करना चाहिए।” राकेश कुमार निराला बसपा नेता के बयान पर भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए कहते हैं कि भाजपाइयों का गौमूत्र, गौमूत्र, गोबर अभी कम था, जो अब ये चलेगा।
ये तो अच्छी बात है! ताडी प्राकृतिक शितपेय है! 😍
— parbat Singh (@parbatrolex25) December 22, 2020
सबकों इसका सेवन करना चाहिए
अबे भाजपाईयों का गौमूत्र, गोबर अभी कम था जो अब ये चलेगा….
— Rakesh Kumar Nirala (@Bux614Kumar) December 22, 2020