कॉन्ग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को कॉन्ग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस कमेटी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने पवन खेड़ा को मीडिया एंड पब्लिसिटी का जिम्मा सौंपा है।
रिलीज में कहा गया, “कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने पवन खेड़ा को नए कम्युनिकेशन विभाग के मीडिया एंड पब्लिसिटी सेल का चेयरमैन नियुक्त करने पर मुहर लगाई है।”
Congress appoints Pawan Khera as the Chairman of Media and Publicity in the new Communications Department with immediate effect. pic.twitter.com/vC7jGFm72L
— ANI (@ANI) June 18, 2022
बता दें कि बीते दिनों कॉन्ग्रेस द्वारा राज्यसभा भेजे जाने से नाराज पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी को व्यक्त किया था। पवन खेड़ा ने ट्वीट में कहा था, “शायद मेरी तपस्या में ही कमी रह गई।” इस ट्वीट को देख उनके कई समर्थकों ने भी कहा था कि कॉन्ग्रेस ने उन्हें राज्यसभा न भेजकर गलती की।
हालाँकि अब जब पवन खेड़ा को कॉन्ग्रेस हाईकमान ने मीडिया और प्रचार की नई जिम्मेदारी दे दी है, तो दोबारा से नेटीजन्स की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। बीते दिनों पवन खेड़ा की नाराजगी और अब मिली नई जिम्मेदारी देखते हुए कुछ लोगों ने कहा कि पवन खेड़ा कि थोड़ी-थोड़ी तपस्या सफल हुई। वहीं कुछ ने कहा, “झुनझुना पकड़ा दिया खेड़ा को। तपस्या में कमी रह गई।”
Jhunjhuna pkda dia kheda ko.. Tapasya(chatne) mai kmi rh gyi🤣🤣🤣
— Vineet543210 (@vineet543210) June 18, 2022
राजमणि नाम के यूजर ने पवन खेड़ा को मिली इस नई जिम्मेदारी को ‘सांत्वना पुरस्कार’ बताया।
Consolation price. Deserves this only
— Rajamani T K (@Rajamani2a) June 18, 2022
एक यूजर ने कहा, “इतने सालों की तपस्या और बस एक लॉलीपॉप देकर कॉन्ग्रेस परिवार ने फुसला दिया।”
इतने सालो का तपस्या बस एक लोलीपॉप देके फुसला दिया कांग्रेस परिवार ने!!😭😭
— A Regular Guy 🇮🇳 (@HatHwaAaneDe) June 18, 2022
एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, “पवन खेड़ा को एक और झुनझुना दे दिया गया हाथ में। वह चाहते थे रसगुल्ला पर मिली रेवड़ी। चिल्लाते रहो परिवार के लिए मीडिया में बस।”
@Pawankhera को एक और झुनझुना हाथ मे दे दिया @INCIndia ने !
— Common Man (@tusharviews) June 18, 2022
चाहते रहे थे रसगुल्ला (राज्य सभा सदस्यता) मिली रेवड़ी !
(चिल्लाते रहो परिवार के लिए मीडिया मे बस) !
उल्लेखनीय है कि कॉन्ग्रेस की ओर से पिछले दिनों जारी की गई लिस्ट में 10 नाम थे जिन्हें राज्यसभा भेजा गया था। उनमें हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश से विवेक तन्खा, छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी ,राजस्थान से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और तमिलनाडु से पी चिदंबरम थे। इस लिस्ट को देखने के बाद पवन खेड़ा, नगमा मोरारजी समेत कई कॉन्ग्रेसियों में नाराजगी जताई थी।