प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार (16 फरवरी 2024) को हरियाणा के रेवाड़ी पहुँचे। यहाँ उन्होंने हरियाणा के विकास को बढ़ावा देने वाले ₹9750 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान 2024 के चुनावों में NDA गठबंधन के 400 से अधिक सीटें मिलने से संबंधित नारा भी दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रेवाड़ी में नए AIIMS का शिलान्यास किया। इसमें 720 बेड वाला अस्पताल, 100 सीटों वाला एक मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला एक नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों वाला एक आयुष ब्लॉक होगा। इसको बनाने में ₹1650 करोड़ का खर्चा आएगा। इसे 203 एकड़ में बनाया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों और छात्रों के लिए छात्रावास भी होंगे।
पीएम मोदी ने रोहतक-महम रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई है। लगभग 70 किलोमीटर लम्बी यह रेल लाइन रोहतक से हाँसी को जोड़ती है। इससे रोहतक और हिसार सीधे तौर पर जुड़ गए हैं। यह परियोजना लगभग 900 करोड़ रुपए की है। इससे हरियाणा और उसके आसपास के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
Hon'ble PM Shri Narendra Modi Ji dedicates to the nation Rohtak-Meham-Hansi New Rail Line and will flag off Rohtak-Hansi New Rail Service. It will provide connectivity between two major agricultural hubs of the state. #RailInfra4Haryana
— Northern Railway (@RailwayNorthern) February 16, 2024
🔗https://t.co/JjYLLtB0jP pic.twitter.com/OWxa9FaQ1X
हरियाणा के गुरुग्राम के लिए नई मेट्रो लाइन का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया। यह मेट्रो प्रोजेक्ट 28.5 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 27 नए स्टेशन होंगेे। यह वर्तमान में दिल्ली से गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर जाने वाली येलो लाइन को आगे साइबर सिटी तक जुड़ेगा। इससे रोजाना सफ़र करने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी। यह मेट्रो परियोजना द्वारका एक्सप्रेसवे के पास से होकर निकलेगी।
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2013 में प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत उन्होंने यहीं से की थी। उन्होंने कहा कि पिछली बार 272 सीट मिली थी और अब रेवाड़ी वालों के आशीर्वाद से NDA को 400 सीटें मिलेंगी। पीएम ने कहा कि उन्होंने ₹10,000 करोड़ की परियोजनाओं कि सौगात हरियाणा को दी है। यह प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है।
एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है।
— BJP (@BJP4India) February 16, 2024
इनके नेता से अपना एक स्टार्ट अप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
पूरा वीडियो देखें : https://t.co/9qCo0cQgDV pic.twitter.com/W0XU88itnd
प्रधानमंत्री मोदी ने रेवाड़ी में कॉन्ग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस के लोग पहले भगवान राम को काल्पनिक बताते थे और अब जय सियाराम का नारा लगाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस देश के लोगों को छोटी-छोटी सुविधाओं से दूर रखती है। प्रधानमंत्री ने कॉन्ग्रेस को परिवार मोह में फँसा बताया। प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी से पहले राजस्थान को भी ₹17,000 करोड़ की सौगात भी दी।