प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा है कि कॉन्ग्रेस की बड़ी नेता सोनिया गाँधी पहले रायबरेली छोड़ कर राजस्थान भाग गईं और अब शहजादा डर के कारण अमेठी की जगह रायबरेली से लड़ रहा है। पीएम मोदी ने यह हमला राहुल गाँधी के रायबरेली से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद किया है।
पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस पर यह हमला पश्चिम बंगाल के बर्धमान में बोला। यहाँ वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहाँ अमेठी छोड़ने के राहुल गाँधी के निर्णय पर कहा, “मैंने तो पहले ही संसद में तक कहा था कि इनकी बड़ी नेता (सोनिया गाँधी) चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेगी और डर कॉग्केरेस मारे भाग जाएगी। वह भाग करके राजस्थान गई और राजस्थान से राज्यसभा में आई। मैंने पहले ही बताया था कि शाहजादे वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही मतदान होगा वह तीसरी सीट खोजने लग जाएँगे।”
पीएम मोदी ने आगे और हमला बोलते हुए कहा, “अब दूसरी सीट पर उनके चेले चपाटे कह रहे थे कि अमेठी आएँगे, लेकिन वह अमेठी से इतना डर गए कि रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। ये लोग घूम घूम कर सबसे कहते हैं कि डरो मत, मैं भी आज उन्हें कहता हूँ, अरे डरो मत, भागो मत।”
पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस पहले से कम सीटों पर लड़ रही है और वह इस बार कम सीटों पर सिमट जाएँगे। पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस पर आरोप लगाया कि वह केवल देश बाँटने के लिए चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने यहाँ अपनी उपलब्धियां भी गिनाई। आप पीएम मोदी का यह भाषण यहाँ सुन सकते हैं।
उन्होंने बंगाल की ममता बनर्जी की TMC सरकार पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “बंगाल में हिन्दुओं की क्या हालत हो गई है, लगता है TMC सरकार ने हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है। इनके जय श्री राम से आपत्ति है, बोल दो तो बुखार आ जाता है। इनको राम मंदिर के निर्माण और रामनवमी से आपत्ति है।”
पीएम मोदी ने इस रैली में संदेशखाली का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि TMC सरकार दलित बहनों पर अत्याचार करने वाले को बचाती रही। उन्होंने कहा कि क्या केवल उसे इसलिए बचाया गया कि उसका नाम शाहजहाँ शेख था। पीएम मोदी ने वोट जिहाद वाले बयान का मुद्दा भी यहाँ उठाया।
राहुल गाँधी के रायबरेली से लड़ने की घोषणा शुक्रवार (3 मई सुबह) को की गई।