कर्नाटक में अपना मेगा रोड शो करने के बाद बादामी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में उन्होंने पहले कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद दिया और फिर कहा कि इस जोश को देखकर ये तय हो गया है कि राज्य में डबल इंजन सरकार आएगी।
ಕರ್ನಾಟಕದ ಬಾದಾಮಿಯಲ್ಲಿ ಸಾರ್ವಜನಿಕ ಸಭೆಯನ್ನುದ್ದೇಶಿಸಿ ಪ್ರಧಾನಿ ಶ್ರೀ @narendramodi https://t.co/Qy9VgslQSV
— BJP (@BJP4India) May 6, 2023
उन्होंने कहा कि ये चुनाव न वो लड़ रहे हैं, न उम्मीदवार…इसे कर्नाटक की जनता लड़ रही है। पीएम ने एक बार फिर कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कॉन्ग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी। वो तुष्टिकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी। तुष्टिकरण वोटबैंक का, तालाबंदी बीजेपी की गरीब कल्याण नीतियों पर, गाली OBC और लिंगायत समाज को… कॉन्ग्रेस की इस कूटनीति से पूरा कर्नाटक नाराज है।”
#WATCH | Siddaramaiah has left this constituency because he has understood the wave. I want the people of Karnataka to ask Siddaramaiah that why the poor people of this area were deprived of all the facilities. Around 3 lakh families of Bagalkote got tap water facility for the… pic.twitter.com/CmI6bh4mOz
— ANI (@ANI) May 6, 2023
पीएम ने कहा, “सिद्धारमैया समझ चुके हैं कि आपके क्षेत्र में कोशिश करना उनके लिए व्यर्थ है। लेकिन कभी आप उनसे मिलें तो पूछिए कि यहाँ के लोग पहले बुनियादी सुविधाओं से क्यों वंचित थे? उनके जीवन में कोई विकास और परिवर्तन क्यों नहीं हुआ था? भाजपा ने जनता के लिए जो किया है उसकी कॉन्ग्रेस ने कल्पना भी नहीं की होगी।”
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि डबल इंजन की सरकार में 3 लाख परिवार पहली बार पानी की सुविधा पहली बार मिली। इतना ही नहीं कनेक्टिवटी और इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में भी डबल इंजन सरकार ने काम किया। जो इंटरनेट डाटा कभी 300 रुपए प्रति जीबी हुआ करता था वो आज के समय में 10 रुपए प्रति जीबी हो गया है।
कांग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपये में से 85 पैसे खा जाता है?
— BJP (@BJP4India) May 6, 2023
कांग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा।
जिन बीमारियों को कांग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है।
– पीएम… pic.twitter.com/HQmtEOeZhW
उन्होंने कॉन्ग्रेस में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पूछा, कॉन्ग्रेस का ये कौन सा पंजा है जो 1 रुपए में से 85 पैसे खा जाता है? कॉन्ग्रेस के इन्हीं कुकर्मों के कारण हमारा देश इतने दशकों तक पिछड़ा बना रहा। जिन बीमारियों को कॉन्ग्रेस ने अपने बरसों के शासन में मजबूत किया अब बीजेपी उन्हीं बीमारियों का परमानेंट इलाज कर रही है।
उन्होंने कर्नाटक की जनता से कहा कि अगर राज्य में भाजपा आती है तो राज्य नंबर 1 बनेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कॉन्ग्रेस के लोग आज भी देश-दुनिया में भारत को Mother of Democracy कहने की हिम्मत नहीं करते, ये सिर्फ भारत के लोकतंत्र पर हमला करते हैं। यही गुलामी की मानसिकता है जिससे आज भारत बाहर आ रहा है। बीजेपी सरकार अपनी संस्कृति और अपनी विरासत के लिए समर्पित है।
कांग्रेस के लोग आज भी देश-दुनिया में भारत को Mother of Democracy कहने की हिम्मत नहीं करते, ये सिर्फ भारत के लोकतंत्र पर हमला करते हैं। यही गुलामी की मानसिकता है जिस से आज भारत बाहर आ रहा है।
— BJP (@BJP4India) May 6, 2023
बीजेपी सरकार अपनी संस्कृति और अपनी विरासत के लिए समर्पित है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/MjJkJVta5H