यूपी समेत चार राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भाजपा अपने अगले मिशन गुजरात के लिए जुट गई है। PM मोदी 11 और 12 मार्च, दो दिन के दौरे पर शुक्रवार को गुजरात पहुँच गए हैं। जहाँ आज 11 मार्च, 2022 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गांधीनगर स्थित बीजेपी दफ्तर कमलम (गांधीनगर स्थित बीजेपी मुख्यालय) तक उनका बड़ा रोड शो हो रहा है। इस रोड शो में करीब 4 लाख लोग शामिल होकर उनका स्वागत कर रहे हैं।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान लोग मोदी..मोदी, जय श्री राम और भारत माता की जय का नारा लगा रहे हैं। pic.twitter.com/MEb39BwoxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर में सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। इस साल के आखिरी में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी जमकर तैयारियाँ अभी से शुरू हो चुकी हैं। बीजेपी ने अभी से ही यहाँ पर चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। pic.twitter.com/pIFbuS9Lvg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
बता दें कि एयरपोर्ट से BJP ऑफिस ‘कमलम’ तक की दूरी करीब 9 किमी है। रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता पहली बार केसरिया टोपी पहने नजर आ रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी यही टोपी पहने हुए हैं, जिसमें कमल और गुजराती में BJP लिखा हुआ है।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। pic.twitter.com/j0WSv7qAeR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कमलम में पीएम मोदी बीजेपी सांसदों, विधायकों और राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों से बात करेंगे। इसके बाद वह जीएमडीसी मैदान में महा पंचायत सम्मेलन-मारु ग्राम, मारु गुजरात को संबोधित करेंगे। इसमें तालुक और जिला पंचायत के सदस्यों व नगर निगम पार्षदों समेत 1.38 लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
सरपंच सम्मेलन में डेढ़ लाख लोग होंगे शामिल
आज शाम को प्रधानमंत्री मोदी सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। वहीं 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोआ की प्रचंड जीत के बाद गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश भी चरम पर दिखाई दे रहा है।
वहीं शनिवार 12 मार्च की सुबह पीएम मोदी राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। साथ ही पीएम मोदी शनिवार शाम को ही खेल महाकुंभ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसमें 47 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्टर कराया है।
खेल महाकुंभ के लिए 47 लाख से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण
शनिवार 12 मार्च शाम को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का प्रारंभ करेंगे। सरदार पटेल स्टेडियम में 1100 कलाकारों के साथ भव्य लाइटिंग का कार्यक्रम भी होगा। इसमें एथलीट के अलावा अन्य खेलों से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। सरदार स्टेडियम के अलावा खेल महाकुंभ राज्य में 500 से ज्यादा जगहों पर होगा। इसके लिए 47 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।