प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (16 जुलाई 2022) को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। 14850 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 296 किलोमीटर है। यह फोर लेन वाला एक्सप्रेसवे है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पीएम मोदी जालौन जिले के उरई गाँव में इसका उद्घाटन करेंगे।
एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के गोंडा गाँव में NH-35 से राज्य के इटावा जिले तक फैला हुआ है, जहाँ यह 300 किलोमीटर लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिल जाता है।
16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बना है 296 किलोमीटर फोर लेन एक्सप्रेस-वे #BundelkhandExpressway | #PMModi | #UttarPradesh | @CMOfficeUP | @PMOIndia | @narendramodi pic.twitter.com/dHEe9ZrYkl
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) July 13, 2022
एक्सप्रेसवे में वर्तमान में चार लेन हैं लेकिन इसे छह लेन एक्सप्रेसवे तक विस्तारित किया जा सकता है। यह उत्तर प्रदेश के सात जिलों- चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरेगा। इतना ही नहीं ये एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से इस क्षेत्र को दिल्ली से जोड़ेगा।
दो साल पहले हुआ था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो साल पहले फरवरी 2020 में फोर-लेन एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी थी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के सहयोग से निर्माण कार्य 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है। उद्घाटन के वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि इससे हजारों नौकरियाँ पैदा होंगी और आम लोग बड़े शहरों से कनेक्ट कर सकेंगे।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2020 में कहा था कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड में बनने वाले रक्षा गलियारे को बढ़ावा देगा।
6 लेन होने की संभावना
भविष्य में इस एक्सप्रेस वे के 6 लेन के होने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक, इसमें 15000 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया गया है। हालाँकि, ई टेंडरिंग के जरिए सरकार ने करीब 1132 करोड़ रुपए की बचत की है। अधिकारियों का कहना है कि इसके उद्घाटन के बाद दिल्ली से चित्रकूट के बीच की यात्रा का समयांतराल घटकर 9-10 घंटे से 6 घंटे हो जाएगा।