प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार (7 जुलाई 2023) को गोरखपुर पहुँचकर गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुँचकर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया। इसके अलावा, उन्होंने लगभग 498 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
गीता प्रेस से निकल गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाने तक पीएम मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) भी मौजूद रहे। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का पीएम मोदी ने अभिवादन किया और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुँचे।
VIDEO | PM Modi on his way to Gorakhpur Railway Station to flag off two Vande Bharat Express trains connecting Gorakhpur – Lucknow and Jodhpur – Ahmedabad (Sabarmati). pic.twitter.com/ImLJAILag6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 7, 2023
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुँचकर पीएम मोदी ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योगी आदित्यनाथ और आनंदीबेन पटेल की उपस्थित में उन्होंने गोरखपुर-लखनऊ को हरी झंडी दिखाई। वहीं, राजस्थान में जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) रूट पर चलने वाली वंदे भारत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। लगभग 498 करोड़ रुपए की लागत से गोरखपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। इस स्टेशन से अब लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया है। यह अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन के लिए गुरुवार (6 जुलाई 2023) से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें IRCTC यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस की तरह वैकल्पिक खानपान सेवाओं के तहत चाय नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के खाने की सुविधा प्रदान करेगा।
#WATCH | PM Modi flags off Vande Bharat Express in UP's Gorakhpur pic.twitter.com/RtUIX21vMK
— ANI (@ANI) July 7, 2023
गोरखपुर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं CEO अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि इस मार्ग पर जो सबसे तेज़ ट्रेन है, उसकी तुलना में वंदे भारत से लगभग 2 घंटे की बचत होगी। यह ट्रेन सुबह 6:05 पर गोरखपुर से चलकर 10:20 बजे पर लखनऊ पहुँचेगी और शाम को 7:15 से लखनऊ से वापस गोरखपुर आएगी।
IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, इस ट्रेन का लखनऊ से गोरखपुर का चेयर कार का किराया 1005 रुपए है। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1755 रुपए है। गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा के लिए चेयर कार का किराया 890 रुपए है और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1670 रुपए है।
जोधपुर-अहमदाबाद रूट पर वंदे भारत के उद्घाटन के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। अहमदाबाद के साबरमती से राजस्थान से जोधपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 9 जुलाई 2023 से किया जाएगा। यह दूरी 6 घंटे 10 मिनट में पूरी होगी और सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर ये सभी 6 दिन चलेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अहमदाबाद (साबरमती) से जोधपुर तक के लिए चेयर कार का किराया 1280 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2325 रुपये होगा। वापसी में जोधपुर से साबरमती के लिए किराया 1,115 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2,130 रुपए होगा।