Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'हम AC कमरों में बैठ कर फतवे नहीं निकालते': PM मोदी ने 5 नई...

‘हम AC कमरों में बैठ कर फतवे नहीं निकालते’: PM मोदी ने 5 नई ‘वन्दे भारत’ ट्रेनों की दी सौगात, MP के अलावा गोवा-मुंबई, पटना-राँची और बेंगलुरु-धारवाड़ का सफर भी आसान

धारवाड़-बेंगलुरु के बीच भी ये सेवा शुरू की गई है। इससे कर्नाटक की सिलिकन सिटी से धारवाड़, हुबली और दावेंगेरे सीधे जुड़ जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 नई ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें आर्थिक कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर मंगलवार (27 जून, 2023) को आयोजित कार्यक्रम के बाद उन्होंने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी किया। उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि अब भोपाल से जबलपुर तक की यात्रा और सुगम हो जाएगी।

ये यात्रा ज्यादा सुविधानजक और फास्ट भी होगी। जिन ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ हुआ है, उनमें से जो भोपाल और जबलपुर के बीच चलेगी वो महाकौशल क्षेत्र को केंद्रीय क्षेत्र से जोड़ेगी। ये सफर मात्र ढाई घंटे में तय होगा, जो इस रूट में सबसे ज्यादा फ़ास्ट होगा। इससे इलाके के पर्यटन और तीर्थाटन को भी गति मिलेगी। इसी तरह राँची से पटना के बीच ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन बिहार-झारखंड जो जोड़ेगी और डेढ़ घंटे के समय बचाएगी।

धारवाड़-बेंगलुरु के बीच भी ये सेवा शुरू की गई है। इससे कर्नाटक की सिलिकन सिटी से धारवाड़, हुबली और दावेंगेरे सीधे जुड़ जाएगा। इसी तरह गोवा-मुंबई के बीच भी 586 किलोमीटर के रूट पर ‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी, जो गोवा के मडगाँव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जोड़ेगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग (कार्यकर्ता) जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियाँ लगातार उन तक पहुँच रही हैं।

उन्होंने कहा, “मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थी। वहाँ से लौट कर आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद है, आनंदायक है। आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहाँ दल से बड़ा देश हो – ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है। मैं भी बड़ा उत्सुक हूँ।”

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अगर कोई सफल नीति बनाता है तो मान लेना कि इसमें बूथ स्तर की जानकारी की बहुत बड़ी ताकत होती है। उन्होंने कहा कि हम उनमें से नहीं है जो AC वाले कमरों में बैठ कर पार्टियाँ चलाते हैं और फतवे निकालते हैं। हम तो वो लोग हैं जो गाँव-गाँव जा कर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच खुद को खपाते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की बूथ कमेटी की पहचान सेवा से होनी चाहिए, सेवा भाव से होनी चाहिए। बूथ के अंदर संघर्ष की ज़रूरत नहीं होती है, सेवा ही एक मात्र माध्यम होता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -