प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियाँ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए रैलियाँ कर रहे हैं। सोमवार (24 अप्रैल 2023) को पीएम ने दोपहर में मध्य प्रदेश के रीवा में और शाम में केरल के कोच्चि में जनसभा को संबोधित किया।
Unparalleled affection in Kochi. Have a look… pic.twitter.com/FEFcMWHTwd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2023
पीएम मोदी ने दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं। इस दौरे के पहले दिन उन्होंने कोच्चि में पैदल चलते हुए रोड शो किया। इसके बाद कार में बैठकर भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। करीब 2 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद पीएम ‘युवम 2023’ कार्यक्रम में पहुँचे। यहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पहले की सरकारों ने सभी सेक्टर में घोटाले किए हैं। वहीं बीजेपी सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही है।
हमें याद रखना है जब भारत की परंपराओं और ज्ञान के पुनरुदय की जरूरत पड़ी तो केरल से आदि शंकराचार्य निकले।
— BJP (@BJP4India) April 24, 2023
जब विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरू जैसे सुधारक आए।
– पीएम @narendramodi https://t.co/iQBfXj6IXz
पीएम ने युवम 2023 में युवाओं और कोच्चि की जनता को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि उन्होंने हाल ही में केरल के एक 99 वर्षीय युवा से मुलाकात की थी। वह युवा प्रसिद्ध गाँधीवादी श्री वी. पी. अप्पुकुट्टा पोडुवल हैं। राष्ट्रपति ने उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है। पीएम ने महान वैज्ञानिक नंबी नारायणन और आद्य शंकराचार्य की भी बात की। उन्होंने कहा कि विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरू जैसे सुधारक आए।
पीएम ने यह भी कहा है कि आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। भारत वह देश है जिसके पास युवा शक्ति का भरपूर भंडार है। पहले यह सोच थी कि भारत नहीं बदलेगा। लेकिन अब सोच बदल गई है। नई सोच यह है कि हमारा ये देश अब पूरी दुनिया को बदल सकता है।
कॉन्ग्रेस ने गाँधी के विचारों को किया अनसुना- पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने 2300 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने तीन ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में उन्होंने कॉन्ग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गाँवों में बसती है।
पीएम मोदी ने कहा कि इसके बावजूद कॉन्ग्रेस ने उनके विचारों पर ध्यान नहीं दिया। कॉन्ग्रेस ने 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की। गाँव के लोगों को बाँटकर पार्टियों ने अपनी दुकानें चलाईं।
पूज्य बापू कहते थे, भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को भी अनसुना कर दिया।
— BJP (@BJP4India) April 24, 2023
90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति जरूर की गई लेकिन पंचायतों की तरफ वह ध्यान नहीं दिया गया जिसकी जरूरत थी।
– पीएम @narendramodi
पूरा देखेंः… pic.twitter.com/CcT51XGCro