Monday, November 18, 2024
Homeराजनीतिविश्वासघात का दूसरा नाम TMC सरकार: पीएम मोदी ने कहा- ममता सरकार संदेशखाली के...

विश्वासघात का दूसरा नाम TMC सरकार: पीएम मोदी ने कहा- ममता सरकार संदेशखाली के गुनाहगार को बचाना चाहती थी

पीएम ने कहा, "संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। बंगाल में स्थिति ये है कि यहाँ पुलिस नहीं, अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है। राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनाहगार कभी गिरफ्तार हो। ये तो बंगाल की नारीशक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई। तब राज्य सरकार को झुकना पड़ा।"

लोकसभा चुनावों की घोषणा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों के दौरे पर हैं। आज शनिवार (2 मार्च 2024) को उन्होंने बंगाल के कृष्णानगर में जनसभा को संबोधित किया। यहाँ उन्होंने केंद्रीय सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और ‘अबकी बार 400 के पार’ का नारा दिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “बंगाल के लोगों ने बार-बार यहाँ टीएमसी को भारी बहुमत दिया, लेकिन यहाँ टीएमसी अविश्वास और अत्याचार का दूसरा नाम बन गई है। टीएमसी के लिए विकास नहीं, भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है। टीएमसी का मतलब भ्रष्टाचार, विश्वासघात, परिवारवाद। टीएमसी बंगाल के लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है, ताकी उसकी राजनीति चलती रहे, उसका खेल चलता रहे।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बंगाल को पहला एम्स देने की घोषणा की थी। उसका लोकार्पण किया जा चुका है। लगभग 1000 बेड का यह अस्पताल कई सुविधाएँ लेकर आया है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरी होने की गारंटी। पीएम ने कहा कि आज सभी टीएमसी के कुशासन में रो रहे हैं।

हाल की घटना का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, “संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। बंगाल में स्थिति ये है कि यहाँ पुलिस नहीं, अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है। राज्य सरकार तो चाहती ही नहीं थी कि संदेशखाली का गुनाहगार कभी गिरफ्तार हो। ये तो बंगाल की नारीशक्ति दुर्गा बनकर खड़ी हो गई। तब राज्य सरकार को झुकना पड़ा।”

उन्होंने कहा, “महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर केंद्र सरकार जो भी योजना यहाँ लाती है, उसे भी टीएमसी सरकार यहाँ ठीक से लागू नहीं होने देती। पूरे देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने यहाँ लागू नहीं होने दिया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे देश में महिला हेल्पलाइन शुरू की गई है, लेकिन टीएमसी सरकार इसको भी लेकर गंभीर नहीं है।”

टीएमसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “टीएमसी सरकार हर स्कीम को स्कैम में बदल देती है। स्कीम को स्कैम में बदलने में टीएमसी की मास्टरी है। भाजपा की केंद्र सरकार के 6 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। आने वाले 5 वर्ष तक ये योजना चलती रहेगी। ये मोदी की गारंटी है। इस योजना पर भी टीएमसी के लोग अपना स्टीकर लगाते हैं और गरीबों के राशन लूटने में भी पीछे नहीं रहते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल देश के अन्य राज्यों के लिए पूर्वी द्वार का काम करता है। पूर्व में इस द्वार से प्रगति की अपार संभावनाओं का प्रवेश हो सकता है। इसलिए हमारी सरकार पश्चिम बंगाल में सड़क मार्ग, रेल मार्ग, वायु मार्ग और जल मार्ग की आधुनिक कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है।”

उन्होंने कहा, “इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहा है, लेकिन इतिहास की जो बढ़त बंगाल को हासिल थी, आजादी के बाद उसे सही ढंग से आगे नहीं बढ़ाया गया। यही कारण है कि तमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता गया। पिछले 10 वर्षों में हमने उस खाई को पाटने के लिए यहाँ के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत जोर दिया है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -