प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे में 65 घंटों के भीतर 24 बड़ी बैठकों में हिस्सा लिया है। इनमें से 4 लंबी बैठकें तो फ्लाइट में ही हुईं। ‘न्यूज़ 18’ ने अपनी खबर में ये जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ये अमेरिका दौरा 4 दिनों का था, ऐसे में उनके पास जो भी समय उपलब्ध थे उन्होंने उसका भरपूर उपयोग किया है। अमेरिका दौरे में फ्लाइट में ही उन्होंने कई आधिकारिक फाइलों को भी निपटाया।
इतना ही नहीं, अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (26 सितंबर, 2021) को भारत लौट आए हैं और उनका भव्य स्वागत हुआ है तो यहाँ आने पर भी उनके व्यस्त कार्यक्रम जारी रहेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री का उद्देश्य ही है कि उनके हर दौरे को ज्यादा से ज्यादा व्यस्त और उत्पादक रखा जाए। 22 सितंबर, 2021 को फ्लाइट में ही एक बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों ने उन्हें अमेरिका दौरे से सम्बंधित पहलुओं के बारे में बताया।
जैसे ही वो वाशिंगटन डीसी में उतरे, वहाँ होटल में भी एक बैठक हुई। इसके अगले दिन 5 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के CEOs के साथ उनकी बैठकें हुईं, ताकि भारत में बेहतर निवेश के वातावरण को लेकर सकारात्मकता फैलाई जा सके और महत्वपूर्ण सलाह लिए जा सकें। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रीमियर योशिहिदे सुगा के साथ भी उसी दिन बैठकें हुईं।
24 Meetings in 65 Hours: Busy US Trip Follows PM Modi’s ‘Crisp https://t.co/EL8XqDDgfB
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 26, 2021
इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के साथ तीन आतंरिक बैठकें भी की। 24 सितंबर, 2021 को शेड्यूल और भी ज्यादा व्यस्त था, जब QUAD देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ उनकी बैठक हुई। उससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन से भी वो मिले। इन दोनों बैठकों की तैयारियों के लिए नरेंद्र मोदी ने अपनी टीम के साथ 4 बार बैठक की। 25 सितंबर को अमेरिका से नई दिल्ली लौटते समय भी फ्लाइट में दो बैठकें हुईं।
अमेरिका यात्रा से भारत लौटे प्रधानमंत्री @narendramodi का पालम एयरपोर्ट के बाहर किया गया भव्य स्वागत #PMInWashington #PMinUSA @MEAIndia @PMOIndia pic.twitter.com/UN4jBCQsTr
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 26, 2021
इन दोनों बैठकों में अमेरिका दौरे के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई और भारत को इससे क्या मिला और इस परिप्रेक्ष्य में आगे क्या-क्या किया जाना है, इस पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भी कहा है कि उनका अमेरिका दौरा काफी अच्छा रहा और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क इस रिश्ते के लिए बड़ी संपदा है। उन्होंने बताया कि कई राष्ट्राध्यक्षों व CEOs के साथ उनकी बैठकें सकारात्मक रहीं।