प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी व्यक्तिगत बचत से कुंभ सफाई कर्मचारी कॉर्पस फंड में ₹21 लाख दान दिए। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ में सफाई कार्य में जुटे 5 कर्मचारियों के पाँव भी धोए थे।
Prime Minister Narendra Modi donated Rs. 21 lakhs from his personal saving account to Kumbh Safai Karamchari Corpus Fund pic.twitter.com/XFWoyEb8n6
— ANI (@ANI) March 6, 2019
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश, खासकर प्रयागराज के लोगों को बधाई। इस कुंभ ने हमारी संस्कृति, आध्यात्मिकता को शानदार तरीके से दर्शाया और इसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा।” PM मोदी की टिप्पणी 50 दिवसीय धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कुंभ मेले के समापन के एक दिन बाद आई है।
Congratulations to the people of UP, especially Prayagraj, and the entire State Government under CM @myogiadityanath Ji for the exceptional organisation of @PrayagrajKumbh.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2019
This Kumbh showcased the best of our culture, spirituality and will be remembered for years to come.
24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र संगम पर मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना के साथ ही त्रिवेणी संगम में दुग्धाभिषेक किया था। इसके बाद पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों व स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया था और सफाईकर्मियों के पैर भी धोए थे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा था कि कुंभ में हठ योगी, तप योगी और मंत्र योगी भी हैं और इनके साथ मेरे कर्मयोगी भी हैं। ये कर्मयोगी वो लोग हैं जो दिन रात मेहनत कर कुंभ में सुविधा मुहैया कराए हैं। इन कर्मयोगियों में नाविक भी हैं। इन कर्मयोगियों में स्थानीय निवासी भी हैं। कुंभ के कर्मयोगियों में साफ सफाई से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हैं। इन्होंने साफ सफाई को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया।
ज्ञात हो कि कुंभ मेले के दौरान करीब 22,000 सफाईकर्मी और स्वच्छाग्रही तथा 12000 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगी थी। जिनका पीएम मोदी ने आभार प्रकट किया।
अपनी निजी बचत को पहले भी दान कर चुके हैं PM नरेंद्र मोदी
कुंभ सफाईकर्मियों के लिए ₹21 लाख दान करने से पहले भी पीएम मोदी इस तरह की दरियादिली दिखा चुके हैं। हाल ही में सियोल शांति पुरस्कार के तौर पर मिली एक करोड़ ₹30 लाख की राशि को पीएम मोदी ने गंगा की सफाई के लिए चल रहे नमामि गंगे प्रॉजेक्ट को दान कर दी थी। इसके अलावा पीएम के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें मिले स्मृति चिह्नों की नीलामी से प्राप्त ₹3.40 करोड़ भी उन्होंने नमामि गंगे प्रॉजेक्ट को दान कर दिए थे। 2015 में भी उन्हें मिले उपहारों की नीलामी की गई थी, इससे मिले ₹8.33 करोड़ भी उन्होंने नमामि गंगे मिशन को दान कर दिए थे।