राज्यसभा के 250वें सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को बधाई दी। संसद सत्र के पहले दिन अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 250वें सत्र तक की यात्रा में सभी सांसद बधाई के अधिकारी हैं। उन्होंने अब तक के सभी सांसदों का स्मरण किया और उनके योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि भले ही समय व परिस्थितियाँ बदलती चली गईं लेकिन राज्यसभा ने बदलाव को आत्मसात करते हुए लगातार काम किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा ज़मीन तक जुड़ा है और राज्यसभा दूरदर्शी है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी और नवीन पटनायक के बीजद की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने दोनों पार्टियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने कभी वेल में जाकर हंगामा नहीं किया और इनकी राजनीति ख़त्म भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सभी दलों को एनसीपी और बीजेडी से सीख लेनी चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि हंगामा न करने के बावजूद दोनों ही पार्टियाँ अपने-अपने मुद्दों को सही तरीके से सदन में रखती हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही दल संसद के नियमों का पूरी तरह पालन करते हैं।
Both NCP and BJD have never gone to the well of the House, and their politics have never stopped. Every political party must learn from them: PM Modi #PMSpeaksInRS
— BJP (@BJP4India) November 18, 2019
प्रधानमंत्री ने राज्यसभा की ख़ासियत बताते हुए कहा कि यहाँ खेल, कला और विज्ञान से जुडी ऐसी-ऐसी हस्तियाँ पहुँची हैं, जिनका चुनाव लड़ कर सीधे जनता द्वारा चुन कर आना शायद संभव नहीं हो पाता। बकौल पीएम मोदी, राज्यसभा के दो पहलू हैं- पहला स्थायित्व और दूसरी विविधता। स्थायी इसीलिए क्योंकि ये लोकसभा की तरह भंग नहीं होती। विविध इसीलिए क्योंकि यहाँ राज्यों के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है। राज्यों के कल्याण की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र मिल कर देश को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को प्रतिद्वंद्विता नहीं करनी चाहिए, साथ मिल कर विकास कार्यों को जनता तक पहुँचाना चाहिए।
राज्यसभा की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल का समय देखें तो यही सदन है जिसने तीन तलाक का बिल पास करके महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा काम किया। उन्होंने आगे कहा कि इसी सदन ने सामान्य वर्ग के ग़रीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके बावजूद कहीं भी विरोधाभाव की स्थिति पैदा नहीं हुई और परस्पर सहयोग का भाव बना रहा।
Two things about the Rajya Sabha stand out:
— PMO India (@PMOIndia) November 18, 2019
It’s permanent nature. I can say that it is eternal.
It is also representative of India’s diversity. This House gives importance to India’s federal structure: PM @narendramodi
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसी सदन ने जीएसटी के रूप में वन नेशन-वन टैक्स की ओर सहमति बनाकर देश को दिशा देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि देश की एकता और अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की शुरुआत पहले इसी सदन में हुई। बता दें कि इन प्रस्तावों को राज्यसभा के बाद लोकसभा में पास किया गया था।