Tuesday, March 19, 2024
Homeराजनीतिपीएम मोदी ने थपथपाई NCP और BJD की पीठ, कहा- इनसे सीखें सभी पार्टियाँ

पीएम मोदी ने थपथपाई NCP और BJD की पीठ, कहा- इनसे सीखें सभी पार्टियाँ

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा की ख़ासियत बताते हुए कहा कि यहाँ खेल, कला और विज्ञान से जुडी ऐसी-ऐसी हस्तियाँ पहुँची हैं, जिनका चुनाव लड़ कर सीधे जनता द्वारा चुन कर आना शायद संभव नहीं हो पाता।

राज्यसभा के 250वें सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को बधाई दी। संसद सत्र के पहले दिन अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 250वें सत्र तक की यात्रा में सभी सांसद बधाई के अधिकारी हैं। उन्होंने अब तक के सभी सांसदों का स्मरण किया और उनके योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि भले ही समय व परिस्थितियाँ बदलती चली गईं लेकिन राज्यसभा ने बदलाव को आत्मसात करते हुए लगातार काम किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा ज़मीन तक जुड़ा है और राज्यसभा दूरदर्शी है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी और नवीन पटनायक के बीजद की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने दोनों पार्टियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने कभी वेल में जाकर हंगामा नहीं किया और इनकी राजनीति ख़त्म भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सभी दलों को एनसीपी और बीजेडी से सीख लेनी चाहिए।प्रधानमंत्री ने कहा कि हंगामा न करने के बावजूद दोनों ही पार्टियाँ अपने-अपने मुद्दों को सही तरीके से सदन में रखती हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही दल संसद के नियमों का पूरी तरह पालन करते हैं।

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा की ख़ासियत बताते हुए कहा कि यहाँ खेल, कला और विज्ञान से जुडी ऐसी-ऐसी हस्तियाँ पहुँची हैं, जिनका चुनाव लड़ कर सीधे जनता द्वारा चुन कर आना शायद संभव नहीं हो पाता। बकौल पीएम मोदी, राज्यसभा के दो पहलू हैं- पहला स्थायित्व और दूसरी विविधता। स्थायी इसीलिए क्योंकि ये लोकसभा की तरह भंग नहीं होती। विविध इसीलिए क्योंकि यहाँ राज्यों के प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता दी गई है। राज्यों के कल्याण की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र मिल कर देश को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को प्रतिद्वंद्विता नहीं करनी चाहिए, साथ मिल कर विकास कार्यों को जनता तक पहुँचाना चाहिए।

राज्यसभा की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल का समय देखें तो यही सदन है जिसने तीन तलाक का बिल पास करके महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा काम किया। उन्होंने आगे कहा कि इसी सदन ने सामान्य वर्ग के ग़रीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके बावजूद कहीं भी विरोधाभाव की स्थिति पैदा नहीं हुई और परस्पर सहयोग का भाव बना रहा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसी सदन ने जीएसटी के रूप में वन नेशन-वन टैक्स की ओर सहमति बनाकर देश को दिशा देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि देश की एकता और अखंडता के लिए अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने की शुरुआत पहले इसी सदन में हुई। बता दें कि इन प्रस्तावों को राज्यसभा के बाद लोकसभा में पास किया गया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रामजन्मभूमि के बाद अब जानकी प्राकट्य स्थल की बारी, ‘भव्य मंदिर’ के लिए 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगी बिहार सरकार: अयोध्या की तरह...

सीतामढ़ी में अब अयोध्या की तरह ही एक नए भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पुराने मंदिर के आसपास की 50 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित की जाएगी। यह निर्णय हाल ही में बिहार कैबिनेट की एक बैठक में लिया गया है।

केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर K कविता ने रची थी साजिश, AAP को दिए थे ₹100 करोड़: दिल्ली शराब घोटाले पर ED का बड़ा खुलासा

बीआरएस नेता के कविता और अन्य लोगों ने AAP के शीर्ष नेताओं के साथ मिलकर शराब नीति कार्यान्वयन मामले में साजिश रची थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe