पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (अप्रैल 23, 2021) वर्चुअल रैली को संबोधित किया। कोलकाता, बीरभूम और मुर्शिदाबाद की जनता के सामने वर्चुअली अपनी बात रखते हुए पीएम ने बताया कि कोविड नियमों के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सब तैयारी कर ली थी, लेकिन हालातों के कारण वह वहाँ नहीं आ सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में अच्छे से मतदान हो रहा है। मतदाता भेदभाव से मुक्त, सद्भाव से युक्त, व्यवस्था के लिए वोट दे रहे हैं। लोगों को यहाँ रोजगार के अवसर, अच्छा जीवन और व्यापार करने के लिए सहायता चाहिए, भाजपा यह सब बंगाल को देगी।
PM Shri @narendramodi addresses the voters of Birbhum, Kolkata, Malda and Murshidabad.
— BJP (@BJP4India) April 23, 2021
Dial 9345014501 to listen LIVE.#BanglaAcheModiJirSathe https://t.co/t7CRUiZ5Yq
इस पहली वर्चुअल रैली में पीएम ने आशावादी बंगाल पर बात करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन तय है। उन्हें कोने-कोने से प्यार मिला, जिससे वह अभिभूत हैं। उन्हें बंगाल को पुराना गौरव लौटाना है। अब तक यहाँ जो सरकारे रहीं, उन्होंने बंगाल को गुलाम बनाकर रखा, लेकिन इस बार जनता मुक्ति चाहती है। बीजेपी के लोग इस सपने को पूरा करेंगे।
West Bengal is voting for governance free of partiality. The people are looking for employment opportunities, ease of living and ease of doing business. BJP has taken a pledge to complete all such needs.
— BJP (@BJP4India) April 23, 2021
– PM @narendramodi #BanglaAcheModiJirSathe pic.twitter.com/Ha6DCOOr49
पीएम ने बंगाल की जनता को बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पिछले 18 हजार रुपए बंगाल के हर किसान को मिले, इसके लिए सरकार बनते ही काम शुरू किया जाएगा।
कोलकाता की तो पहचान “सिटी ऑफ जॉय” के रूप में रही है।
— BJP (@BJP4India) April 23, 2021
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से इसको सिटी ऑफ फ्यूचर के रूप में विकसित किया जाएगा।
– पीएम @narendramodi #BanglaAcheModiJirSathe
पीएम ने कोलकाता के लिए कहा, “कोलकाता की तो पहचान सिटी ऑफ जॉय के रूप में रही है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से इसको सिटी ऑफ फ्यूचर के रूप में विकसित किया जाएगा।
शांति, सुरक्षा और विकास की एक ललक बंगाल में देखने को मिल रही है।
— BJP (@BJP4India) April 23, 2021
पश्चिम बंगाल, आज एक ऐसे शासन के लिए लालायित है जहां सरकार का हर विभाग, अपना काम करे, अपना दायित्व निभाए।
भेदभाव से मुक्त, सद्भाव से युक्त, व्यवस्था के लिए पश्चिम बंगाल वोट दे रहा है।#BanglaAcheModiJirSathe
इसके अलावा पीएम ने जानकारी दी कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश भर में उनकी सरकार द्वारा गरीबों के लिए दो करोड़ से अधिक घर बनवाए गए हैं। बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए घर निर्माण की गति को बहुत तेजी से बढ़ाया जाएगा।
पीएम ने बताया कि भारत में बहुत निवेश हो रहा है। इसका एक बड़ा हिस्सा वह बंगाल में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। पार्टी इसके लिए पूरी कोशिश करेगी।
सिल्क और जूट उद्योग आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण कारक है। इन्हें बढ़ावा देने की जिम्मेदारी भाजपा उठाएगी। साथ ही फल और सब्जियों की बचत के प्रयास होंगे और किसानों को हर संभव तरीके से मदद दी जाएगी।
Silk and jute industries are important aspects of Aatmanirbhar Bharat. Promoting them is our responsibility.
— BJP (@BJP4India) April 23, 2021
Similarly, we would also reduce wastage of fruits and vegetables and help farmers in every possible way.
– PM @narendramodi #BanglaAcheModiJirSathe pic.twitter.com/l5vW9KZQqN
नारी सशक्तिकरण पर पीएम ने कहा कि बहनों-बेटियों की सक्रिय भागीदारी के बिना विकास अधूरा है। भाजपा सरकार की ये कोशिश है कि बेटियों के जन्म से लेकर बुढ़ापे तक उनको हर वो सुविधा और प्रोत्साहन मिले, जिससे वो बेहतर समाज का निर्माण कर सके।
बहनों-बेटियों की सक्रिय भागीदारी के बिना विकास अधूरा है।
— BJP (@BJP4India) April 23, 2021
भाजपा सरकार की ये कोशिश है कि बेटियों के जन्म से लेकर बुढ़ापे तक उनको हर वो सुविधा और प्रोत्साहन मिले, जिससे वो बेहतर समाज का निर्माण कर सके।
– पीएम @narendramodi #BanglaAcheModiJirSathe https://t.co/hBY6VKOSlO
कोरोना के मद्देनजर बचाव पर बात करते हुए पीएम ने कहा टीके के दौरान भी, टीके के बाद भी, मास्क जरूरी है, पूरे चेहरे को मास्क से ढँकना जरूरी है। दवाई भी, कड़ाई भी, इस मंत्र को हमें याद रखना है।