Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'पर्यटन क्षेत्र से बढ़ेगा रोजगार, हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क भी': PM मोदी ने...

‘पर्यटन क्षेत्र से बढ़ेगा रोजगार, हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क भी’: PM मोदी ने चुनाव से पहले राज्य के युवाओं को साधा, पहाड़ी गाँधी बाबा को किया याद

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अमृत काल में भारत की अर्थव्यवस्था को देश में रोजगार निर्माण को एक बड़ा बल जिस सेक्टर से मिलने वाला है, वो है हमारा टूरिज्म सेक्टर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (24 सितंबर, 2022) को हिमाचल प्रदेश के मंडी में ‘युवा विजय संकल्प रैली’ को संबोधित किया। राज्य में नवंबर 2022 में चुनाव भी होने हैं। मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही इस जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इसके लिए जनता से क्षमा भी माँगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़ी गाँधी बाबा कांशी राम समेत हिमाचल के अनेक सेनानियों ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने आजादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने माँ भारती का सिर ऊँचा रखा है। पीएम ने समझाया कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देना, हमेशा से भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

उन्होंने बताया कि कैसे मुख्यमंत्री हों, सांसद हों या मंत्री हों – भाजपा देश का वो राजनीतिक दल है जिसमें हर जगह युवाओं का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है। इसका कारण बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा देश के युवाओं पर, हिमाचल के युवाओं पर, सबसे अधिक भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि अब देश की युवा शक्ति मिलकर ‘आजादी के अमृत काल’ में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हिमाचल के लोग, हिमाचल के युवा भी, भाजपा सरकार की वापसी का मन बना चुके हैं। हिमाचल के युवा जानते हैं कि साफ नीयत के साथ, ईमानदार नीयत के साथ हिमाचल का विकास कोई कर सकता है, तो वो भाजपा ही है। देश में दवाओं के रॉ-मैटेरियल में आत्मनिर्भरता के लिए आज जो काम चल रहा है, उसके लिए तीन राज्यों को चुना गया है, जिसमें से एक है अपना हिमाचल प्रदेश। यहाँ बल्क ड्रग्स पार्क बनाया जा रहा है। देश के चार राज्यों में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जा रहे हैं, उसमें भी हिमाचल एक राज्य है।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अमृत काल में भारत की अर्थव्यवस्था को देश में रोजगार निर्माण को एक बड़ा बल जिस सेक्टर से मिलने वाला है, वो है हमारा टूरिज्म सेक्टर। उन्होंने बताया कि वो खुद भी हिमाचल की देव संस्कृति और हिमाचल के हस्तशिल्पियों से बहुत अभिभूत रहते हैं। बकौल पीएम मोदी, ‘जल जीवन मिशन’ के तहत पिछले तीन वर्ष में देश के सात करोड़ से अधिक नए घरों को नल से जल मिलने लगा है और हिमाचल प्रदेश के आठ लाख से ज्यादा परिवारों को भी नल से जल की सुविधा मिली है।

कुछ दिन पहले अपनी सरकार द्वारा लिए गए एक फैसले के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल के हाटी समुदाय को एसटी सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में रहने वाले हाटी समुदाय के हजारों युवा साथियों को इस निर्णय से अनेक अवसर मिलने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में देश में उच्च शिक्षा के लिए अनेक नए संस्थान शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हर बड़े सेक्टर से जुड़े देश के जितने प्रीमियम संस्थान हैं, वो आज हिमाचल में भी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।
- विज्ञापन -