पंजाब कॉन्ग्रेस में चल रही घमासान के बीच बुधवार (30 जून 2021) को शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और नवजोत सिद्धू आमने-सामने आ गए। अकाली दल के नेता बादल ने कॉन्ग्रेस के दोनों नेताओं सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच चल रही खींचतान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ”नवजोत सिंह सिद्धू एक गुमराह करने वाली मिसाइल हैं, जो किसी के भी नियंत्रण में नहीं हैं और खुद सहित किसी भी दिशा में हिट कर सकती है।” उन्होंने कहा कि आज पंजाब को अभिनय करने वाले की नहीं, बल्कि राज्य के विकास के बारे में सोचने वाले की जरूरत है।
Navjot Singh Sidhu is a misguided missile that is not under control, can hit in any direction including himself. Today, Punjab doesn’t need a person who does acting but one who thinks about the development of the state: Sukhbir Singh Badal, President, Shiromani Akali Dal pic.twitter.com/MTMKndQFS0
— ANI (@ANI) June 30, 2021
ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू भी कहाँ रुकने वाले वाले थे। उन्होंने तुरंत ट्वीट कर बादल की टिप्पणी का जवाब दिया। सिद्धू ने कहा कि इस मिसाइल का निशाना आप हैं। आपके करप्ट बिजनेस को तबाह कर दूँगा। जब तक पंजाब के खंडहरों पर बने आपके सुख विलास को राज्य के गरीबों की सेवा के लिए एक पब्लिक स्कूल और सार्वजनिक अस्पताल में नहीं बदला जाता, मैं नहीं झुकूँगा।
Guided and aimed at you to destroy your corrupt businesses … Until your Sukh Vilas built on Punjab’s ruins is not turned into a Public School & Public Hospital to serve Punjab’s poor, I won’t relent !! https://t.co/WKXOmJKMoB
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 30, 2021
सिद्धू बादल और पंजाब के सीएम दोनों पर एक साथ हमला बोलते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि पंजाब का शो बादल परिवार चला रहा है, कॉन्ग्रेस सरकार नहीं। उन्होंने बीते दिनों आरोप लगाया था, “नौकरशाही और पुलिस बादल परिवार की इच्छा के अनुसार काम करती है, हमारे विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है।”
सिद्धू के नेतृत्व में असंतुष्ट कॉन्ग्रेस खेमा कई मुद्दों को लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से खासा नाराज है। ऐसे में वह वर्ष 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी मामले, उसके बाद कोटकपूरा की पुलिस फायरिंग के मामले, कथित ड्रग माफिया पर नकेल कसने, बिजली खरीद समझौतों पर फिर से बातचीत करने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर सीएम पर निशाना साधते रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि बेअदबी मामले को लेकर बादल सरकार और बाद में कॉन्ग्रेस सरकार के दौरान कोई न्याय नहीं हुआ। उन्होंने 26 जून को सुखबीर सिंह बादल के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था, ”श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले को छह साल बीत गए हैं न तो आपके दो साल में इंसाफ मिला है न पिछले साढ़े चार साल में इस पर कोई इंसाफ हुआ है। अब नई एसआईटी जब इस काम को निपटा रही है, तो आप इसे राजनीतिक हस्तक्षेप बता रहे हैं। राजनीतिक हस्तक्षेप यह नहीं है, बल्कि वह था जिसमें छह साल से बेअदबी मामले में लोगों को इंसाफ नहीं मिला।”
6 Yrs since sacrilege of Guru Granth Sahib Ji.. No Justice in 2 yrs of your rule.. No Justice in the following 4.5 yrs.. Today, New SIT inches closer to Justice for Punjab’s Soul & you cry of political interferance.. Political interference was that which delayed Justice by 6 yrs https://t.co/6SltTwK75M
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 26, 2021
सिद्धू ने आरोप लगाया कि बेअदबी की घटना के लिए बादल जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा था कि प्रकाश सिंह बादल सरकार ने ही कोटकपूरा में गोलीबारी का आदेश दिया था।
Badals “Political Interference” & Electoral polarisation behind Sacrilege of Guru Granth Sahib Ji & Police firing incidents … For using Dera Chief in Elections, No action was taken against him (2007-2014) – No Challan was filed in Courts & they even ordered cancellation of FIR. pic.twitter.com/R0J9zA747b
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 27, 2021
सिद्धू ने कहा था कि सिख समुदाय बादल को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनका विरोध कर रहा है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने आज दिल्ली में प्रियंका गाँधी वाड्रा से मुलाकात की।